adnow

loading...

Monday 30 October 2017

GST से सम्बंधित विभिन्न प्रश्न जो सभी परीक्षाओ में पूछे जायेगे | Various questions related to GST which will be asked in all the examinations.

GST से सम्बंधित विभिन्न प्रश्न जो सभी परीक्षाओ में पूछे जायेगे

Various questions related to GST which will be asked in all the examinations.

itkendra.net

 

GST पर आधारित प्रश्न

-----------------------------
1. जीएसटी पंजीकरण संख्या में कुल डिजिट है?
Ans→ 15
2. जीएसटी चोरी करने पर कितने वर्ष के लिए कारावास का प्रावधान है?
Ans→ पाँच वर्ष .
3. जीएसटी परिषद् में सम्मलित कुल सदस्यों की संख्या है?
Ans→ 33
4. भारत का एकमात्र राज्य जहाँ जीएसटी लागू नहीं है?
Ans→ जम्मू-कश्मीर.
5. जीएसटी लागू करने वाला विश्व का पहला देश था?
Ans→ फ्रांस (1954)
6. वह संविधान संशोधन जिसके तहत जीएसटी पारित किया गया?
Ans→ 122वाँ (101वाँ )
7. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया?
Ans→ 1 जुलाई 2017 से.
8. जीएसटी के प्रकार है?
Ans→ तीन (SGST, CGST, IGST)
9. सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे?
Ans→ असीम दास गुप्ता.
10. जीएसटी बिल पर राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमशः पारित किया?
Ans→ 3 अगस्त तथा 8 अगस्त 2016
11. जीएसटी की दरें है?
Ans→ पाँच (0%, 5%, 12%, 18%, 28%)
12. 28% दर वाली वस्तुओं का कुल प्रतिशत है?
Ans→ 19%
13. जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दी?
Ans→ सितंबर 2016.
14. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया है?
Ans→ अनुच्छेद-279(A)
15. भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव दिया था?
Ans→ विजय केलकर समिति ने.
16. जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्घि का अनुमान लगाया गया है?
Ans→ 2%
17. जीएसटी किस प्रकार का कर है?
Ans→ अप्रत्यक्ष, बहुस्तरीय, गंतव्य आधारित.
18. वे प्रमुख वस्तुएँ तथा सेवाएँ जो जीएसटी के दायरे से बाहर है?
Ans→ शराब व पेट्रोलियम वस्तुएँ तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएँ.
19. जीएसटी में समाहित कुल अप्रत्यक्ष कर तथा अधिभार (सेस) की संख्या क्रमशः है?
Ans→ 17 अप्रत्यक्ष कर तथा 2

No comments:

Post a Comment