adnow

loading...

Thursday 12 October 2017

सीआईएसएफ में 378 कांस्टेबल (ट्रेडसमैन)भर्ती ऑनलाइन फॉर्म शुरू | CISF 378 Constable (Tradesmen) Post Online Form |

CISF 378 Constable (Tradesmen) Post Online Form

 

CISF 378 Constable Tradesmen
सेंट्रल इंड्रस्‍ट्रीयल सिक्‍योरिटी फोर्स (CISF) ने 378 कांस्टेबल (ट्रेडसमैन) पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। योग्‍य उम्‍मीदवार 14 अक्‍टूबर 2017 से 20 नवम्‍बर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीआईएसएफ भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।
पद – कांस्टेबल (ट्रेडसमैन)।


योग्‍यता – 10वीं पास।

स्थान – ऑल इंडिया।






अंतिम तिथि – 20 नवंबर 2017
आयु सीमा – 18 से 23 वर्ष।
आधिकारिक वेबसाइट – https://cisfroughtt.in

सीआईएसएफ में 378 कांस्टेबल (ट्रेडसमैन) पदों पर भर्ती शुरू

कुल पद – 378 पद
पद का नाम – कांस्टेबल (ट्रेडसमैन)
ट्रेड वाइज भर्ती –
1- नाई – 37 पद
2- बूट मेकर – 08 पद
3- कुक – 185 पद
4- बढ़ई – 08 पद
5- इलेक्ट्रीशियन – 03 पद
6- मेसन – 02 पद
7- माली – 04 पद
8- पेंटर – 04 पद
9- स्वीपर – 94 पद
10- प्लंबर – 02 पद
11- वॉशरमैन – 31 पद
योग्यता – उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या उसके समकक्ष पास होना चाहिए।
वेतन – 21,700-69,100 रूपये प्रति माह।
आवेदन शुल्क – सामान्य / ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये एसबीआई चालान या नेट बैंकिंग या किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और एक्‍स सर्विसमैन उम्मीदवारों को शुल्क के लिए छूट है।
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक, चिकित्सा परीक्षण और ट्रेड टेस्‍ट के आधार पर चयन प्रक्रिया।
लिखित परीक्षा – 100 प्रश्नों वाले 100 अंकों के लिए लिखित परीक्षा में केवल ओएमआर आधारित आब्‍जेक्टिव टाइप मल्‍टीप्‍ल च्‍वाइस प्रश्‍न होंगें जिनका ब्लू / ब्लैक बॉल पेन का उपयोग करके उत्तर देना होगा।
पाठ्यक्रम – सामान्य जागरूकता / ज्ञान, प्रारंभिक गणित के ज्ञान विश्लेषणात्मक योग्यता, हिंदी / अंग्रेजी में मूलभूत ज्ञान का निरीक्षण और अंतर करने की योग्यता।
फिजिकल टेस्‍ट
  • सामान्य उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 170 सेमी और छाती न्यूनतम 80 सेमी।
  • एससी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 165 सेमी और छाती न्यूनतम 78 सेमी।
मेडीकल टेस्‍ट
  • आँख दृष्टि – सुधार के बिना दोनों आँखों में न्यूनतम दूर दृष्टि 6/6 और 6/ 9 होना चाहिए, अर्थात चश्मा पहनने के बिना
नोट – यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।
आवेदन ऐसे करें – उम्‍मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 14 अक्टूबर 2017 से 20 नवंबर 2017 तक वेबसाइट https://cisfractt.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें। 

याद रखने योग्‍य महत्वपूर्ण तिथियां –
  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू – 14 अक्टूबर 2017
  •  ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20 नवंबर 2017

1 comment: