adnow

loading...

Friday 13 October 2017

Adhar Otp Not Share | आपका बैंक एकाउंट के बारे एक जरूरी सुचना |

आपका बैंक एकाउंट के बारे एक जरूरी सुचना 

 

"आपको एक आधार कार्ड वेरिफिकेशन कॉल और कभी भी आ सकता है आपको आपका आधार कार्ड नम्बर पूछा जाएगा और कहा जायेगा कि ये आईडिया, एयरटेल, वोडाफोन (जो भी आपका मोबाइल ऑपरेटर हो) की तरफ से वेरिफिकेशन कॉल है आप से कहा जायेगा कि अगर आपके पास आधार कार्ड है तो 1 दबाएं फिर आपसे आपका आधार नंबर मांग लिया जाएगा लगभग सभी लोगों के बैंक एकाउंट आधार कार्ड से लिंक हैं इसलिए आप से कुछ और बटन दबाने के लिए भी कहा जायेगा फिर आपसे आपके मोबाइल पर आया हुआ otp मांग लिया जाएगा one time password दबाते ही आपका आधार कार्ड से लिंक बैंक account खाली हो जाएगा और कॉल भी स्वतः ही कट जाएगी ऐसे फर्जी कॉल से बचे और अपने दोस्तों और रिस्तेदारो बचाये। आप अपना आधार कार्ड नम्बर कतई नहीं बताये। आपका बैंक एकाउंट खाली हो जाएगा अगर किसी भी मोबाइल कंपनी या बैंक को आपका आधार कार्ड चाहिए होता है तब उनका एग्जीक्यूटिव आपसे साइन की हुई कॉपी कार्यालय में जमा करने के लिए कहता है।
Image: Google
किसी के भी झांसे में न आएं।
यह पोस्ट बाकि लोगों तक भी पहुचाये।

No comments:

Post a Comment