adnow

loading...

Tuesday 31 October 2017

गरम दूध कृष्ण ने पीया और छाले पड़े राधा को | Hot milk Krishna drank and blossomed Radha

गरम दूध कृष्ण ने पीया और छाले पड़े राधा को

 
itkendra.net

एक दिन रुक्मणी ने भोजन के बाद,
श्री कृष्ण को दूध पीने को दिया।
दूध ज्यदा गरम होने के कारण
श्री कृष्ण के हृदय में लगा
और
उनके श्रीमुख से निकला-
" हे राधे ! "
सुनते ही रुक्मणी बोली-
प्रभु !
ऐसा क्या है राधा जी में,
जो आपकी हर साँस पर उनका ही नाम होता है ?
मैं भी तो आपसे अपार प्रेम करती हूँ...
फिर भी,
आप हमें नहीं पुकारते !!
‍❤‍श्री कृष्ण ने कहा -देवी !
आप कभी राधा से मिली हैं ?
और मंद मंद मुस्काने लगे...
अगले दिन रुक्मणी राधाजी से मिलने उनके महल में पहुंची ।
राधाजी के कक्ष के बाहर अत्यंत खूबसूरत स्त्री को देखा...
और,
उनके मुख पर तेज होने कारण उसने सोचा कि-
ये ही राधाजी है और उनके चरण छुने लगी !
तभी वो बोली -आप कौन हैं ?
 रुक्मणी ने अपना परिचय दिया और आने का कारण बताया...
तब वो बोली-
मैं तो राधा जी की दासी हूँ।
राधाजी तो सात द्वार के बाद आपको मिलेंगी !!
रुक्मणी ने सातो द्वार पार किये...
और,
हर द्वार पर एक से एक सुन्दर और तेजवान दासी को देख सोच रही थी क़ि-
अगर उनकी दासियाँ इतनी रूपवान हैं...
तो,
राधारानी स्वयं कैसी होंगी ?
सोचते हुए राधाजी के कक्ष में पहुंची...
कक्ष में राधा जी को देखा-
अत्यंत रूपवान तेजस्वी जिसका मुख सूर्य से भी तेज चमक रहा था।
रुक्मणी सहसा ही उनके चरणों में गिर पड़ी...
पर,
ये क्या राधा जी के पुरे शरीर पर तो छाले पड़े हुए है !
रुक्मणी ने पूछा-
देवी आपके  शरीर पे ये छाले कैसे ?
तब राधा जी ने कहा-
देवी !
कल आपने कृष्णजी को जो दूध दिया...
वो ज्यदा गरम था !
जिससे उनके ह्रदय पर छाले पड गए...
और,
उनके ह्रदय में तो सदैव मेरा ही वास होता है..!!
इसलिए कहा जाता है-
बसना हो तो...
'ह्रदय' में बसो किसी के..!
'दिमाग' में तो..
लोग खुद ही बसा लेते है..!!
             
❄❄❄❄❄❄❄
╔══════════════════╗
║    ❤प्रेम से कहिये जय श्री राधे  ║❤
╚══════════════════

आप सभी के लिए अत्यावश्यक सूचनाएं | Essential Information for All You

आप  सभी  के  लिए अत्यावश्यक सूचनाएं

Essential Information for All You


itkendra.net

 


1. सुप्रीम कोर्ट ने घोषणा की है कि यदि किसी का सड़क पर एक्सीडेंट होता है तो उसे कोई भी व्यक्ति तत्काल किसी नजदीक के  अस्पताल ले जाए और अस्पताल की यह सबसे पहली जिम्मेदारी है कि उसको भर्ती करें और किसी भी तरह की पुलिस रिपोर्ट के लिए बाध्य नहीं करें बल्कि यह डॉक्टर का कर्तव्य है कि उसका तुरंत आवश्यक इलाज करें और पुलिस को रिपोर्ट बाद में करें .
कृपया यह  सूचना अपने सभी ग्रुप्स में शेयर करें शायद किसी का जीवन बचाने में काम आ सके.
2. भारतीय रेल प्रशासन ने एक प्रभावी शिकायत तंत्र विकसित किया है जिससे चलती रेल में किसी भी तरह की समस्या होने पर उसकी sms के द्वारा शिकायत की जा सकती है जिसके ऊपर निश्चित कार्रवाई होगी - आपको ट्रेन नंबर, बोगी नंबर ,यात्रा का समय व दिनांक आवश्यक रूप से देते हुए शिकायत -- जैसे फैन बंद है , बाथरूम में पानी नहीं है , लाइटें बंद है या कोई सुरक्षा से संबंधित समस्या है इत्यादि के लिए sms नंबर है 8121281212 कृपया इसे अधिक से अधिक
शेयर करें यह बहुत उपयोगी हो सकता है
3. यदि आप कभी भी कहीं पूरे भारत में किसी बच्चे को भीख मांगते हुए देखें तो कृपया तत्काल सूचित करें " रेड सोसायटी " मो नं 9940 217816 यह सोसाइटी बच्चों की शिक्षा में पूरी मदद करेगी !
4. यदि आपको कभी भी किसी भी ब्लड ग्रुप के ब्लड की आवश्यकता हो तो आपको एक नहीं हज़ारों दानदाता तुरंत उपलब्ध हो सकेंगे-- लॉगिन करें www.friendstosupport.org
5. इंजीनियरिंग स्टूडेंट ऑफ केंपस सिलेक्शन के लिए रजिस्टर करें  www.campusconcil.com जिसमें 40 कंपनियां केंपस सिलेक्शन के लिए आप को मौका देगी !
6.दिव्यागों या शारीरिक अक्षम बच्चों के लिए फ्री शिक्षा व हॉस्टल के लिए संपर्क करें Mo. 98420 62501 & 98940 67506
7.ऐसे व्यक्ति जिनमें किसी भी तरह की कान नाक या मुंह की जन्मजात विकृति हो या किसी अग्नि दुर्घटना के शिकार हो गए हो इन सब की निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी ( का जर्मनी देश के विशेषज्ञ डॉक्टरो के द्वारा ) फ्री ऑपरेशन किया जाता है संपर्क करें -- कोडाइकनाल PASAM हॉस्पिटल जिसमें सब कुछ निशुल्क होगा फो.नं. है 045420-240668 & 245732
8. यदि आपको कभी किसी के खोए हुए आवश्यक दस्तावेज कहीं मिलते हैं जैसे ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट, राशन कार्ड, बैंक पासबुक आदि तो आप नजदीक के पोस्ट- बॉक्स में डाल दे पोस्टल डिपार्टमेंट संबंधित व्यक्ति तक वह डॉक्यूमेंट पहुंचाकर उनसे अपना चार्ज ले लेगा !
9. नेत्रदान के बारे में कोई भी जानकारी या नेत्र-दान घोषणा आदि के लिए संपर्क करें - " शंकर नेत्रालय आई बैंक " www.ruraleye.org फो.नं. 044-28281919 & 044-28271616
10. किसी भी बच्चे ( 0 से 10 वर्ष उम्र ) के लिए ह्रदय की निशुल्क सर्जरी के लिए संपर्क करें -- श्री वल्ली बाबा इंस्टीट्यूट बेंगलुरु -10 संपर्क-मो नं 9916737471
11. रक्त कैंसर /ब्लड कैंसर के लिए निशुल्क दवा " Imitinef  Mercilet " जिससे ब्लड कैंसर जड़ से दूर हो जाता है को प्राप्त करने के लिए संपर्क करें -- अडयार कैंसर इंस्टिट्यूट चेन्नई ; ईस्ट केनाल बैंक रोड गांधीनगर अडयार ; चेन्नई- 600020 ( मिशेल स्कूल के पास) फो.नं. 044-24910754 &  24911526 & 2235 0241
कृपया इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में अपना सहयोग करें जिससे हम भारत को एक उत्कृष्ट देश बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे सकें धन्यवाद

कलयुग का गीता का ज्ञान

कलयुग का गीता का ज्ञान  

itkendra.net

 

पिता : ओ बेवकूफ़।
मैंने तुमको गीता दी थी पढ़ने के लिए क्या तुमने गीता पढ़ी?
कुछ। दिमाग मे  घुसा?
पुत्र : हाँ पिताजी पढ़ ली।
और
अब
आप
मरने के लिए तैयार हो जाओ  (कनपटी पर तमंचा रख देता है) ।
पिता : बेटा ये क्या कर रहे हो ? मैं तुम्हारा बाप हूँ ।
पुत्र : पिताजी, ना कोई किसी का बाप है और ना कोई किसी का बेटा । ऐसा गीता में लिखा है ।
पिता : बेटा मैं मर जाऊंगा
पुत्र : पिताजी शरीर मरता है ।
आत्मा कभी नही मरती!
आत्मा अजर है, अमर है ।
पिता : बेटा मजाक मत करो गोली चल जाएगी और मुझको दर्द से तड़पाकर मार देगी ।
पुत्र : क्यों व्यर्थ चिंता करते हो ? किससे तुम डरते हो ।
गीता में लिखा है-
नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि,
नैनं दहति पावकः
आत्मा को ना पानी भिगो सकता है और ना ही तलवार काट सकती, ना ही आग जला सकती ।
किसलिए डरते हो तुम ।
पिता: बेटा! अपने भाई बहनों के बारे में तो सोच, अपनी माता के बारे में भी सोच ।
पुत्र : इस दुनिया में कोई
किसी का नही होता ।
संसार के सारे रिश्ते स्वार्थों पर टिके है ।
ये भी गीता में ही लिखा है ।
पिता : बेटा मुझको मारने से तुझे क्या मिलेगा ?
बेटा : अगर इस धर्मयुद्ध में आप मारे गए तो आपको स्वर्ग प्राप्ति होगी ।
मुझको आपकी संपत्ति प्राप्त
होगी ।
पिता: बेटा ऐसा जुर्म मत कर ।
पुत्र : पिताजी आप चिंता ना करें।
जिस प्रकार आत्मा पुराने जर्जर शरीर को त्यागकर नया शरीर धारण करती है, उसी प्रकार आप भी पुराने जर्जर शरीर को त्यागकर नया शरीर धारण करने की तयारी करें ।
अलविदा ।

Moral-

कलयुग की औलादों को सतयुग, त्रेतायुग या द्वापर युग की शिक्षा नहीं दे. उन्हें whatsapp में busy रहने दें वरना अर्थ का अनर्थ कर देगे

Monday 30 October 2017

GST से सम्बंधित विभिन्न प्रश्न जो सभी परीक्षाओ में पूछे जायेगे | Various questions related to GST which will be asked in all the examinations.

GST से सम्बंधित विभिन्न प्रश्न जो सभी परीक्षाओ में पूछे जायेगे

Various questions related to GST which will be asked in all the examinations.

itkendra.net

 

GST पर आधारित प्रश्न

-----------------------------
1. जीएसटी पंजीकरण संख्या में कुल डिजिट है?
Ans→ 15
2. जीएसटी चोरी करने पर कितने वर्ष के लिए कारावास का प्रावधान है?
Ans→ पाँच वर्ष .
3. जीएसटी परिषद् में सम्मलित कुल सदस्यों की संख्या है?
Ans→ 33
4. भारत का एकमात्र राज्य जहाँ जीएसटी लागू नहीं है?
Ans→ जम्मू-कश्मीर.
5. जीएसटी लागू करने वाला विश्व का पहला देश था?
Ans→ फ्रांस (1954)
6. वह संविधान संशोधन जिसके तहत जीएसटी पारित किया गया?
Ans→ 122वाँ (101वाँ )
7. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया?
Ans→ 1 जुलाई 2017 से.
8. जीएसटी के प्रकार है?
Ans→ तीन (SGST, CGST, IGST)
9. सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे?
Ans→ असीम दास गुप्ता.
10. जीएसटी बिल पर राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमशः पारित किया?
Ans→ 3 अगस्त तथा 8 अगस्त 2016
11. जीएसटी की दरें है?
Ans→ पाँच (0%, 5%, 12%, 18%, 28%)
12. 28% दर वाली वस्तुओं का कुल प्रतिशत है?
Ans→ 19%
13. जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दी?
Ans→ सितंबर 2016.
14. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया है?
Ans→ अनुच्छेद-279(A)
15. भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव दिया था?
Ans→ विजय केलकर समिति ने.
16. जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्घि का अनुमान लगाया गया है?
Ans→ 2%
17. जीएसटी किस प्रकार का कर है?
Ans→ अप्रत्यक्ष, बहुस्तरीय, गंतव्य आधारित.
18. वे प्रमुख वस्तुएँ तथा सेवाएँ जो जीएसटी के दायरे से बाहर है?
Ans→ शराब व पेट्रोलियम वस्तुएँ तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएँ.
19. जीएसटी में समाहित कुल अप्रत्यक्ष कर तथा अधिभार (सेस) की संख्या क्रमशः है?
Ans→ 17 अप्रत्यक्ष कर तथा 2

Sunday 29 October 2017

आईबीपीएस विशेष अधिकारी 1315 पोस्ट ऑनलाइन भर्ती | IBPS Special Officers 1315 Post Online Recruitment

आईबीपीएस विशेष अधिकारी 1315 पोस्ट ऑनलाइन भर्ती | IBPS Special Officers 1315 Post Online Recruitment 


Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) invites applications form for post of Special Officers Recruitment 2017-1315 Posts. Eligible candidates may apply online from 07.11.2017 to 27.11.2017. More details available given below:

Vacancy Details:

Post Name & No. of Posts:

Special Officers

I.T. Officer (Scale-I)-120 Posts
Agricultural Field Officer (Scale I)-875 Posts
Rajbhasha Adhikari (Scale I)-30 Posts
Law Officer (Scale I)-60 Posts
HR/Personnel Officer (Scale I)-35 Posts
Marketing Officer (Scale I)-195 Posts

Educational Qualifications (As on 27.11.2017):

I.T. Officer (Scale-I): a) 4 year Engineering/ Technology Degree in Computer Science/ Computer Applications/ Information Technology/ Electronics/ Electronics & Telecommunications/ Electronics & Communication/ Electronics & Instrumentation.
Agricultural Field Officer (Scale I): 4 year Degree (graduation) in Agriculture/ Horticulture/Animal Husbandry/ Veterinary Science/ Dairy Science/ Fishery Science/ Pisciculture/ Agri. Marketing & Cooperation/ Co-operation & Banking/ Agro-Forestry/Forestry/ Agricultural Biotechnology/ Food Science/ Agriculture Business Management/ Food Technology/ Dairy Technology/ Agricultural Engineering. Post Graduate Degree in Hindi with English as a subject at the degree (graduation) level OR Post graduate degree in Sanskrit with English and Hindi as subjects at the degree (graduation) level.
Law Officer (Scale I): A Bachelor Degree in Law (LLB) and enrolled as an advocate with Bar Council.
HR/Personnel Officer (Scale I): Graduate and Two Years Full time Post Graduate degree or Two Years Full time Post Graduate diploma in Personnel Management / Industrial Relations/ HR / HRD/ Social Work / Labour Law.
Marketing Officer (Scale I): Graduate and Two Years Full time MMS (Marketing)/ Two Years Full time MBA (Marketing)/ Two Years Full time PGDBA / PGDBM/ PGPM/ PGDM with specialization in Marketing.

Age (As on 01.11.2017):

Minimum: 20 years Maximum: 30 years i.e. A candidate must have been born not earlier than 02.11.1987 and not later than 01.11.1997 (both dates inclusive)

Fee (Online):

 Rs. 100/- for SC/ST/PWD candidates.
Rs. 600 /- for all others
Bank Transaction charges for Online Payment of application fees/intimation charges will have to be borne by the candidate.

Important Dates:

Online form starts on: 07 November 2017
Last date of apply online/Deposit Fee: 27 November 2017
Download of call letters for online examination – Preliminary: December 2017
Online Examination – Preliminary: 30 & 31 December 2017
Result of Online exam – Preliminary: January 2018
Download of Call letter for online exam – Main: January 2018
Online Examination – Main: 28 January 2018
Declaration of Result of Online Main Examination: February 2018
Download of call letters for interview: February 2018
Conduct of interview: February 2018
Provisional Allotment: April 2018

Important Links:

Apply Online (Link Available on 07.11.2017)

Saturday 28 October 2017

तुलसी कौन थी? और तुलसी विवाह की कथा | Who was Tulsi? And story of Tulsi marriage

तुलसी कौन थी? और तुलसी विवाह की कथा

Who was Tulsi? And story of Tulsi marriage

itkendra.net

 


*तुलसी कौन थी?*

```तुलसी(पौधा) पूर्व जन्म मे एक लड़की थी जिस का नाम वृंदा था, राक्षस कुल में उसका जन्म हुआ था बचपन से ही भगवान विष्णु की भक्त थी.बड़े ही प्रेम से भगवान की सेवा, पूजा किया करती थी.जब वह बड़ी हुई तो उनका विवाह राक्षस कुल में दानव राज जलंधर से हो गया। जलंधर समुद्र से उत्पन्न हुआ था.
वृंदा बड़ी ही पतिव्रता स्त्री थी सदा अपने पति की सेवा किया करती थी.
एक बार देवताओ और दानवों में युद्ध हुआ जब जलंधर युद्ध पर जाने लगे तो वृंदा ने कहा``` -
स्वामी आप युद्ध पर जा रहे है आप जब तक युद्ध में रहेगे में पूजा में बैठ कर``` आपकी जीत के लिये अनुष्ठान करुगी,और जब तक आप वापस नहीं आ जाते, मैं अपना संकल्प
नही छोडूगी। जलंधर तो युद्ध में चले गये,और वृंदा व्रत का संकल्प लेकर पूजा में बैठ गयी, उनके व्रत के प्रभाव से देवता भी जलंधर को ना जीत सके, सारे देवता जब हारने लगे तो विष्णु जी के पास गये।
सबने भगवान से प्रार्थना की तो भगवान कहने लगे कि – वृंदा मेरी परम भक्त है में उसके साथ छल नहीं कर सकता ।
फिर देवता बोले - भगवान दूसरा कोई उपाय भी तो नहीं है अब आप ही हमारी मदद कर सकते है।
भगवान ने जलंधर का ही रूप रखा और वृंदा के महल में पँहुच गये जैसे
ही वृंदा ने अपने पति को देखा, वे तुरंत पूजा मे से उठ गई और उनके चरणों को छू लिए,जैसे ही उनका संकल्प टूटा, युद्ध में देवताओ ने जलंधर को मार दिया और उसका सिर काट कर अलग कर दिया,उनका सिर वृंदा के महल में गिरा जब वृंदा ने देखा कि मेरे पति का सिर तो कटा पडा है तो फिर ये जो मेरे सामने खड़े है ये कौन है?
उन्होंने पूँछा - आप कौन हो जिसका स्पर्श मैने किया, तब भगवान अपने रूप में आ गये पर वे कुछ ना बोल सके,वृंदा सारी बात समझ गई, उन्होंने भगवान को श्राप दे दिया आप पत्थर के हो जाओ, और भगवान तुंरत पत्थर के हो गये।
सभी देवता हाहाकार करने लगे लक्ष्मी जी रोने लगे और प्रार्थना करने लगे यब वृंदा जी ने भगवान को वापस वैसा ही कर दिया और अपने पति का सिर लेकर वे
सती हो गयी।
उनकी राख से एक पौधा निकला तब
भगवान विष्णु जी ने कहा –आज से
इनका नाम तुलसी है, और मेरा एक रूप इस पत्थर के रूप में रहेगा जिसे शालिग्राम के नाम से तुलसी जी के साथ ही पूजा जायेगा और में
बिना तुलसी जी के भोग```
```स्वीकार नहीं करुगा। तब से तुलसी जी कि पूजा सभी करने लगे। और तुलसी जी का विवाह शालिग्राम जी के साथ कार्तिक मास में```
```किया जाता है.देव-उठावनी एकादशी के दिन इसे तुलसी विवाह के रूप में मनाया जाता है !```
*इस कथा को कम से कम दो लोगों को अवश्य सुनाए आप को पुण्य अवश्य मिलेगा। *

सत्य वचन | true words | VERY NICE LINE

सत्य वचन | true words | VERY NICE LINE


 

*_VERY NICE LINE_*

*_JARUR PADHE_*
एक दिन चिड़िया बोली - मुझे छोड़ कर कभी उड़ तो नहीं जाओगे❣
चिड़ा ने कहा - उड़
जाऊं तो तुम पकड़ लेना.❣
चिड़िया-मैं तुम्हें पकड़
तो सकती हूँ,
पर फिर पा तो नहीं सकती...❣
यह सुन चिड़े की आँखों में आंसू आ गए और उसने अपने पंख तोड़ दिए और बोला अब हम
हमेशा साथ रहेंगे,❣
लेकिन एक दिन जोर से तूफान आया,
चिड़िया उड़ने लगी तभी चिड़ा बोला तुम उड़
जाओ मैं नहीं उड़ सकता..❣
चिड़िया- अच्छा अपना ख्याल रखना, कहकर
उड़ गई !❣
जब तूफान थमा और चिड़िया वापस
आई तो उसने देखा की चिड़ा मर चुका था❣
❣और एक डाली पर लिखा था...❣
✍काश तुम एक बार तो कहती कि मैं तुम्हें नहीं छोड़ सकती""❣
तो शायद मैं तूफ़ान आने से
पहले नहीं मरता❣
""

ज़िन्दगी के पाँच सच ~

सच नं. 1 -:
माँ के सिवा कोई वफादार नही हो सकता…!!!❣
────────────────────────
सच नं. 2 -:
गरीब का कोई दोस्त नही हो सकता…!!❣
────────────────────────
सच नं. 3 -:
आज भी लोग अच्छी सोच को नही,
अच्छी सूरत को तरजीह देते हैं…!!!❣
────────────────────────
सच नं. 4 -:
इज्जत सिर्फ पैसे की है, इंसान की नही…!!!❣
────────────────────────
सच न. 5 -:
जिस शख्स को अपना खास समझो….
अधिकतर वही शख्स दुख दर्द देता है…❣
❣❣

गीता में लिखा है कि.......

✍अगर कोई इन्सान
बहुत हंसता है , तो अंदर से वो बहुत अकेला है❣
अगर कोई इन्सान बहुत सोता है , तो अंदर से
वो बहुत उदास है❣
✍अगर कोई इन्सान खुद को बहुत मजबूत दिखाता है और रोता नही , तो वो
अंदर से बहुत कमजोर है❣
✍अगर कोई जरा जरा सी
बात पर रो देता है तो वो बहुत मासूम और नाजुक दिल का है❣
✍अगर कोई हर बात पर
नाराज़ हो जाता है तो वो अंदर से बहुत अकेला
और जिन्दगी में प्यार की कमी महसूस करता है❣
लोगों को समझने की कोशिश कीजिये ,जिन्दगी किसी का इंतज़ार नही करती ,❣
❣लोगों को एहसास कराइए की वो आप के लिए कितने खास है सर...❣
1. अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो,,, तरीके बदलो....., ईरादे नही..❣
2. जब सड़क पर बारात नाच रही हो तो हॉर्न मार-मार के परेशान ना हो...... गाडी से उतरकर थोड़ा नाच लें..., मन शान्त होगा।
टाइम तो उतना लगना ही है..❣
3. इस कलयुग में रूपया चाहे कितना भी गिर जाए, इतना कभी नहीं गिर पायेगा, जितना रूपये के लिए इंसान गिर चूका है...❣

सत्य वचन

4. रास्ते में अगर मंदिर देखो तो,,, प्रार्थना नहीं करो तो चलेगा . . पर रास्ते में एम्बुलेंस मिले तब प्रार्थना जरूर करना,,, शायद कोई
जिन्दगी बच जाये.....❣
5. जिसके पास उम्मीद हैं, वो लाख बार हार के भी, नही हार सकता..❣
6. बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती...
जितनी धोखा खाने से आती है...❣
7. एक बहुत अच्छी बात जो जिन्दगी भर याद रखिये,,, आप का खुश रहना ही आप का बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी सजा है....❣
8. खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते, अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते...❣
9. रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के के दो पहलु हैं... कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते हैं,,, और कभी रास्तो पर चलते चलते रिश्ते बन जाते हैं...❣
10. बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना जाता है,,,, वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है...❣
11. दुनिया में कोई काम "impossible" नहीं,,, बस होसला और मेहनत की जरूरत
 अपने सभी दोस्तो को सेन्ड करे वरना ,
 ये मेसेज आपके लिये फिजूल ह

डेगू का होमोपेथिक ईलाज | Homoeopathic treatment of Daegu

 डेगू का होमोपेथिक ईलाज | Homoeopathic treatment of Daegu

itkendra.net

 

Daegu


 डेंगू बुखार फैल रहा है। अपने घुटनों से पैर के पंजे तक नारियल का तेल (coconut oil) लगायें। यह एक एंटीबायोटिक परत की तरह सुबह से शाम तक काम करता है। डेंगू का मच्छर घुटनों तक की ऊँचाई से ज्यादा नही उड़ सकता है।
किसी को dengu हुआ हो तो हरी ईलायची के दानो को मुँख में दोनो तरफ रखे, ख्याल रहे , चबाये नही. खाली मुँख में रखने से ही खून के कण नार्मल और प्लेटलेट्स तुरंत ही बढ़ जाते हैं ।
यह संदेश सभी को भेजने नम्र विनंती है .
डेंगू को 48 घंटे मे समाप्त
करने की क्षमता रखने वाली
दवा ।   कृपया इस संदेश को
अधिक से अधिक लोगो तक भेजे महत्वपूर्ण सूचना :- 
यदि किसी को डेगूँ या साधारण बुखार के कारण प्लेटलेट्स कम हो गयी है तो एक होमोपेथिक दवा है।

EUPATORIUM PERFOIAM 200

liquid dilution homeopathic medicine.
इसकी 3 या 4 बूँदें प्रत्येक 2-2 घँटें में साधारण पानी में ड़ाल कर मात्र 2 दिन पिलायें । 
यदि आप पुण्यं कमाना चाहते हैं तो यह संदेश धर्म-प्रसाद मान कर सभी को प्रेषित करे

Wednesday 25 October 2017

श्री मद्-भगवत गीता की जानकारी | Information about Shri Madhav-Bhagavad Gita



श्री मद्-भगवत गीता की जानकारी

Information about Shri Madhav-Bhagavad Gita

 

"श्री मद्-भगवत गीता"के बारे में-

ॐ . किसको किसने सुनाई?
उ.- श्रीकृष्ण ने अर्जुन को सुनाई।
ॐ . कब सुनाई?
उ.- आज से लगभग 7 हज़ार साल पहले सुनाई।
ॐ. भगवान ने किस दिन गीता सुनाई?
उ.- रविवार के दिन।
ॐ. कोनसी तिथि को?
उ.- एकादशी
ॐ. कहा सुनाई?
उ.- कुरुक्षेत्र की रणभूमि में।
ॐ. कितनी देर में सुनाई?
उ.- लगभग 45 मिनट में
ॐ. क्यू सुनाई?
उ.- कर्त्तव्य से भटके हुए अर्जुन को कर्त्तव्य सिखाने के लिए और आने वाली पीढियों को धर्म-ज्ञान सिखाने के लिए।
ॐ. कितने अध्याय है?
उ.- कुल 18 अध्याय
ॐ. कितने श्लोक है?
उ.- 700 श्लोक
ॐ. गीता में क्या-क्या बताया गया है?
उ.- ज्ञान-भक्ति-कर्म योग मार्गो की विस्तृत व्याख्या की गयी है, इन मार्गो पर चलने से व्यक्ति निश्चित ही परमपद का अधिकारी बन जाता है।
ॐ. गीता को अर्जुन के अलावा
और किन किन लोगो ने सुना?
उ.- धृतराष्ट्र एवं संजय ने
ॐ. अर्जुन से पहले गीता का पावन ज्ञान किन्हें मिला था?
उ.- भगवान सूर्यदेव को
ॐ. गीता की गिनती किन धर्म-ग्रंथो में आती है?
उ.- उपनिषदों में
ॐ. गीता किस महाग्रंथ का भाग है....?
उ.- गीता महाभारत के एक अध्याय शांति-पर्व का एक हिस्सा है।
ॐ. गीता का दूसरा नाम क्या है?
उ.- गीतोपनिषद
ॐ. गीता का सार क्या है?
उ.- प्रभु श्रीकृष्ण की शरण लेना
ॐ. गीता में किसने कितने श्लोक कहे है?
उ.- श्रीकृष्ण जी ने- 574
अर्जुन ने- 85
धृतराष्ट्र ने- 1
संजय ने- 40.
अपनी युवा-पीढ़ी को गीता जी के बारे में जानकारी पहुचाने हेतु इसे ज्यादा से ज्यादा शेअर करे। धन्यवाद

कौरव और पाण्डव का खानदान | The family of Kaurav and Pandav

कौरव और पाण्डव का खानदान | The family of Kaurav and Pandav

 

पाण्डव पाँच भाई थे जिनके नाम हैं -

1. युधिष्ठिर    2. भीम    3. अर्जुन
4. नकुल।      5. सहदेव
( इन पांचों के अलावा , महाबली कर्ण भी कुंती के ही पुत्र थे , परन्तु उनकी गिनती पांडवों में नहीं की जाती है )
यहाँ ध्यान रखें कि… पाण्डु के उपरोक्त पाँचों पुत्रों में से युधिष्ठिर, भीम और अर्जुन
की माता कुन्ती थीं ……तथा , नकुल और सहदेव की माता माद्री थी ।
वहीँ …. धृतराष्ट्र और गांधारी के सौ पुत्र…..
कौरव कहलाए|

कौरव जिनके नाम हैं -

1. दुर्योधन      2. दुःशासन   3. दुःसह
4. दुःशल        5. जलसंघ    6. सम
7. सह            8. विंद         9. अनुविंद
10. दुर्धर्ष       11. सुबाहु।   12. दुषप्रधर्षण
13. दुर्मर्षण।   14. दुर्मुख     15. दुष्कर्ण
16. विकर्ण     17. शल       18. सत्वान
19. सुलोचन   20. चित्र       21. उपचित्र
22. चित्राक्ष     23. चारुचित्र 24. शरासन
25. दुर्मद।       26. दुर्विगाह  27. विवित्सु
28. विकटानन्द 29. ऊर्णनाभ 30. सुनाभ
31. नन्द।        32. उपनन्द   33. चित्रबाण
34. चित्रवर्मा    35. सुवर्मा    36. दुर्विमोचन
37. अयोबाहु   38. महाबाहु  39. चित्रांग 40. चित्रकुण्डल41. भीमवेग  42. भीमबल
43. बालाकि    44. बलवर्धन 45. उग्रायुध
46. सुषेण       47. कुण्डधर  48. महोदर
49. चित्रायुध   50. निषंगी     51. पाशी
52. वृन्दारक   53. दृढ़वर्मा    54. दृढ़क्षत्र
55. सोमकीर्ति  56. अनूदर    57. दढ़संघ 58. जरासंघ   59. सत्यसंघ 60. सद्सुवाक
61. उग्रश्रवा   62. उग्रसेन     63. सेनानी
64. दुष्पराजय        65. अपराजित
66. कुण्डशायी        67. विशालाक्ष
68. दुराधर   69. दृढ़हस्त    70. सुहस्त
71. वातवेग  72. सुवर्च    73. आदित्यकेतु
74. बह्वाशी   75. नागदत्त 76. उग्रशायी
77. कवचि    78. क्रथन। 79. कुण्डी
80. भीमविक्र 81. धनुर्धर  82. वीरबाहु
83. अलोलुप  84. अभय  85. दृढ़कर्मा
86. दृढ़रथाश्रय    87. अनाधृष्य
88. कुण्डभेदी।     89. विरवि
90. चित्रकुण्डल    91. प्रधम
92. अमाप्रमाथि    93. दीर्घरोमा
94. सुवीर्यवान     95. दीर्घबाहु
96. सुजात।         97. कनकध्वज
98. कुण्डाशी        99. विरज
100. युयुत्सु
( इन 100 भाइयों के अलावा कौरवों की एक बहनभी थी… जिसका नाम""दुशाला""था,
जिसका विवाह"जयद्रथ"सेहुआ था )

किसी ने मेरी शादी की झूठीखबरफैला दी Whatsapp Jokes - Funny Jokes

 किसी ने मेरी शादी की झूठीखबरफैला दी

 Whatsapp Jokes - Funny Jokes

 

100 लड़कियो ने फाँसी लगा ली,

और..
30 ने नस काट ली,
और…

15 लड़कियाँ बेहोश हो गई,….

क्योकि….
किसी ने मेरी शादी की झूठीखबरफैला दी —
चार बोटल पेपसी....
कार मेरी टेक्सी…
फोन मेरा गेलेक्सी…
gf मेरी  सेक्सी…
गले में सोना …..
टेशन में रौना......
प्यार में गम ….
और
” Group ”में हम ,
"फेमस हे यार…...........:
क्योंकि
में छोटा था तब भी "क्यूट" था
और आज भी उतना ही "क्यूट" हु ....
फर्क सिर्फ इतना हे तब आंटिया फ़िदा थी और
आज उनकी लडकिया फ़िदा हे..
किसी ने मुझसे पूँछा-तुम  ग्रुप में इतने मेसेज क्यों करते हो ?
मैंने मुस्करा कर जवाब दिया _
“इन गरीबो का मेरे सिवा() है ही कौन? 
ऐसा
     कोनसा
               जानवर
                             है ।
                     जो
             बच्चा
       पैदा
करने
        के
            बाद
                  तुरन्त
             मर
     जाता
  है
दिमाँग है तौ उतर दो

वरना
 आगे का प्रसन देखो
मुरगी अन्डा देती है
और
गाय दुध देती है
पर
ऐसा कौन है जो अन्डा और दुध दोनो ही देता है
दिमाँग है तो उतर दो
वरना
आगे का प्रसन देखो

ऐसा कोनसा काम है जो एक
मर्द:
पुरे जीवन मे एक ही बार करता है
और
वही काम औरत हर रोज करती है
दिमाँग है तो उतर दो
वरना
 आगे का प्रसन देखो

एक पती पत्नी  ट्रैन मे सफर कर
रहै थै ट्रैन प्लेटर्फाम पर रुकी
तो उसका पती पानी लाने गया
इतने मे टिटी आ गया टिटी ने
टिकट माँगी  तो औरत ने काहा
टिकट मेरे पती के पास है और
वो पानी लाने गये है तो टिटी बोला
आपके पती का नाम क्या है
औरत ने काहा  - हमारे स्टेट मे
औरत अपने आदमी का नाम नही
लिया करती तो टिटी जोर दिया औरत पर
तो औरत बोली
मेरे पती का नाम वो है
जिससे ट्रैन चलती है
और
रुकती है
टिटी समझ गया और चला गया
अब आप बताइऐ की उस औरत के पती का क्या नाम था
दिमाँग है तो उतर दो
वरना
 आगे का प्रसन देखो

1 - शहद से ज्यादा मिठा---------है
2 - सुरज से ज्यादा गर्म ----------है
3 - बादशाहा को ----------- चाहिये
4 - फकीर के पास -----------है
5 - जो-----------खायेगा वह मर जायेगा
पाँचो खाली स्थान पर एक जैसा ही उतर भरना है
दिमाँग है तो भरो
वरना
 सोचते रहो
 
✨ टैंशन वाला जोक 
एक बहुत सुंदर लडकी ने आपसे कार मै लिफ्ट मांगी..

रास्ते मे उसकी तबियत अचानक खराब हो गयी...

आप उसे हाॅसपिटल ले गये ....
डाॅक्टर बोला : मुबारक हो आप बाप बनने वाले हैं ...!
लो साला हो गयी टेंशन 
आप बोले मैं इसके बच्चे का बाप नहीं हूं...
लडकी बोली यही मेरे इस होनेवाले बच्चे का बाप है...!
और टैंशन...
डॉक्टर ने पुलिस बुलाई और आपका मैडिकल चैक अप हुआ...!
रिपोर्ट आयी की आप तो कभी बाप बन ही नहीं सकते..!!
साला और टेंशन...
आपने थॅंक गॉड कहा और बाहर आगये...!
फिर याद आया की आपके घर मै दो बच्चे हैं वो किसके हैं ...??
रियल टेंशन 
Group  कीसी का भी हो !!
पर घमाका हमारा ही होगा !!! हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
होश उड़ जाते है लोगो के, जब .. GROUP  में  कदम रखते हैं


बचपन के क्रिकेट के रुल्स- gully cricket | Childhood Cricket Rules - Street Cricket

बचपन के क्रिकेट के रुल्स- gully cricket

Childhood Cricket Rules - Street Cricket

 

बचपन के cricket के रुल्स 
.
आठ ईंटो की विकेट होगी 
.
पहली try ball होगी 
.
जो बाऊन्डरी के बाहर ball फेकेंगा,वो खुद वापस लेके आयेगा....  
.
बैटिंग टीम अम्पायरींग करेगा.... 
दिवार को डायरेक्ट लगा तो सिक्स,बॉल बाहर गयी तो आऊट…. 
.
आखिरी वैट्समैन अकेला वैटिंग कर सकता है…
.
जो बीच मे गेम छोरेगा,उसे कल नही खिलायेंगे.. 
.
जो बॉल बाहर फेकेगाा वो खुद लायेगा,नही तो खरीद कर देगा…  
.
छोटे बच्चे केवल fielding करेंगे, उनको लास्ट मे खिलायेंगे…
.
जब अंधेरा हो जायेगा ball slow करायी जायेगी..
.
दिवार को लग कर कैच हूआ तो not out…
.
तीन ball लगातार वाईड की तो औवर कैंसिल…
.
जो जीतेगा वो अगली बार पहले वैटिंग करेगा.. 
.
कीपर अगर आगे से बॉल पकरा तो out नही होगी,no ball मिलेगा.. 
.
बैटिंग नही आई तो fielding नही… 
.
तीन वॉल से ज्यादा पर रन नही बना तो रिटायर..
.
अगर एम्पायर की बात नही मानी तो देखने वाले का अंतिम फैसला होगा.. .
.
मैच के दौरान अगर घर से वुलावा आ गया तो जा सकता है, पारी नही कटेगी… 
.
जिसका वैट होगा ओपनिंग वही करेगा..  
.
आउट होने पर अंपायर को कसम खाना पड़ेगा
तभी आउट मना जायेगा
।।    ।।।।।।।
.
MISS MY बचपन 

एक मारवाड़ी बनिये की शादी । Funny Jokes marwari jokes

एक  मारवाड़ी बनिये की शादी । Funny Jokes 

 

.बिलकुल  नया।
.नया नहीं लगे तो वापिस भेज देना  कसम से। दिल  से।
एक बार की बात है कि गुप्ताजी, एक
मारवाड़ी (बनिये) के यहां शादी में गए।
.
शादी का पंडाल बड़ा भव्य था और उसमें अंदर जाने के
लिए 2 दरवाजे थे।
.
एक दरवाजे पर रिश्तेदार, दूसरे पर दोस्त लिखा था।
.
गुप्ताजी, बड़े फख्र से दोस्त वाले दरवाजे से अंदर
गए।
आगे फिर 2 दरवाजे थे,
एक पर महिला, दूसरे पर पुरुष लिखा था।
.
गुप्ताजी पुरुष वाले दरवाजे से अंदर गए।
वहां भी 2 दरवाजे और थे,
एक पर गिफ्ट (gift) देने वाला,
दूसरे पर बिना गिफ्ट (without-gift) वाले लिखा था।
.
गुप्ताजी को हर बार अपनी
मर्जी के दरवाजे से अंदर जाने में बड़ा मजा आ रहा था
| उसने ऐसा इंतजाम पहली बार देखा था |
.
गुप्ताजी बिना-गिफ्ट (without-gift) वाले दरवाजे से
अंदर चले गए।
.
जब अंदर जाकर देखा तो गुप्ताजी बाहर
गली में खड़े थे।
और वहॉं लिखा था… शर्म तो आ नहीं
रही होगी,
बनिये की शादी और मुफ्त (free) में
रोटी खायेगा???
.
जा-जा बाहर जा और हवा खा..
:D:D
हँसो मत फारवर्ड करो
     मार्केट में नया है

Tuesday 24 October 2017

रामबाण औषधि-पपीता | Absolute medicine papaya

रामबाण औषधि-पपीता | Absolute medicine papaya 

 


ये औषधि नही रामबाण है :-

पपीते के पत्तो की चाय किसी भी स्टेज के कैंसर को सिर्फ 60 से 90 दिनों में कर देगी जड़ से खत्म.
पपीते के पत्ते 3rd और 4th स्टेज के कैंसर को सिर्फ 35 से 90 दिन में सही कर सकते हैं। अभी तक हम लोगों ने सिर्फ पपीते के पत्तों को बहुत ही सीमित तरीके से उपयोग किया होगा, बहरहाल प्लेटलेट्स के कम हो जाने पर या त्वचा सम्बन्धी या कोई और छोटा मोटा प्रयोग. मगर आज जो हम आपको बताने जा रहें हैं, ये वाकई आपको चौंका देगा, आप सिर्फ 5 हफ्तों में कैंसर जैसी भयंकर रोग को जड़ से ख़त्म कर सकते हैं।
ये प्रकृति की शक्ति है ।आपके लिए नित नवीन जानकारी कई प्रकार के वैज्ञानिक शोधों से पता लगा है कि पपीता के सभी भागों जैसे फल, तना, बीज, पत्तिया, जड़ सभी के अन्दर कैंसर की कोशिका को नष्ट करने और उसके वृद्धि को रोकने की क्षमता पाई जाती है। विशेषकर पपीता की पत्तियों के अन्दर कैंसर की कोशिका को नष्ट करने और उसकी वृद्धि को रोकने का गुण अत्याधिक पाया जाता है।
तो आइये जानते हैं उन्ही शोधो से पता चला है की पपीता के पत्तो में कैंसर कोशिका को नष्ट करने की क्षमता पाई जाती है। एक शोध के अनुसार पपीता की पत्तियां डायरेक्ट कैंसर को खत्म कर सकती है, उनके अनुसार पपीता कि पत्तिया लगभग 10 प्रकार के कैंसर को खत्म कर सकती है जिनमे मुख्य है।
breast cancer, lung cancer, liver cancer, pancreatic cancer, cervix cancer, इसमें जितनी ज्यादा मात्रा पपीता के पत्तियों की बढ़ाई गयी है, उतना ही अच्छा परिणाम मिला है, अगर पपीता की पत्तिया कैंसर को खत्म नहीं कर सकती है लेकिन कैंसर की प्रोग्रेस को जरुर रोक देती है।। तो आइये जाने पपीता की पत्तिया कैंसर को कैसे खत्म करती है?
ये भी पढ़े : ये पौधा यूरिक ऐसिड की जकड़न को जड़ से उखाड़ फेंकेगा साथ में गठिया, शरीर का सुन्न पढ़ जाना, दमा, एड्स और पौरुष शक्ति के लिए भी वरदान है
1. पपीता कैंसर रोधी अणु Th1 cytokines की उत्पादन को ब़ढाता है जो की इम्यून system को शक्ति प्रदान करता है जिससे कैंसर कोशिका को खत्म किया जाता है।
2. पपीता की पत्तियों में papain नमक एक प्रोटीन को तोड़ने ( proteolytic) वाला एंजाइम पाया जाता है जो कैंसर कोशिका पर मौजूद प्रोटीन के आवरण को तोड़ देता है जिससे कैंसर कोशिका शरीर में बचा रहना मुश्किल हो जाता है। Papain blood में जाकर macrophages को उतेजित करता है जो immune system को उतेजित करके कैंसर कोशिका को नष्ट करना शुरू करती है, chemotheraphy/ radiotheraphy और पपीता की पत्तियों के द्वारा ट्रीटमेंट में ये फर्क है कि chemotheraphy में immune system को दबाया जाता है जबकि पपीता immune system को उतेजित करता है, chemotheraphy और radiotheraphy में नार्मल कोशिका भी प्रभावित होती है पपीता सोर्फ़ कैंसर कोशिका को नष्ट करता है। सबसे बड़ी बात के कैंसर के इलाज में पपीता का कोई side effect भी नहीं है।।

ये भी पढ़े : 

अगर नही लेना चाहते भविष्य में गंजेपन का गम, तो ये पोस्ट आपके लिए वरदान साबित होगी, नही उजड़ेगी आपकी लहराती बालो की फसल, एक शेयर बालों के नाम
कैंसर में पपीते के सेवन की विधि
कैंसर में सबसे बढ़िया है पपीते की चाय। दिन में 3 से 4 बार पपीते की चाय बनायें, ये आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाली है। अब आइये जाने लेते हैं पपीते की चाय बनाने की विधि।
1. 5 से 7 पपीता के पत्तो को पहले धूप में अच्छी तरह सुखा ले फिर उसको छोटे छोटे टुकड़ों में तोड़ लो आप 500 ml पानी में कुछ पपीता के सूखे हुए पत्ते डाल कर अच्छी तरह उबालें।
इतना उबाले के ये आधा रह जाए। इसको आप 125 ml करके दिन में दो बार पिए। और अगर ज्यादा बनाया है तो इसको आप दिन में 3 से 4 बार पियें। बाकी बचे हुए लिक्विड को फ्रीज में स्टोर का दे जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल कर ले। और ध्यान रहे के इसको दोबारा गर्म मत करें।
2. पपीते के 7 ताज़े पत्ते लें इनको अच्छे से हाथ से मसल लें। अभी इसको 1 Liter पानी में डालकर उबालें, जब यह 250 ml। रह जाए तो इसको छान कर 125 ml. करके दो बार में अर्थात सुबह और शाम को पी लें। यही प्रयोग आप दिन में 3 से 4 बार भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : गलत तरीके से खाया गया तरबूज़ आपको पहुंचा सकता है हॉस्पिटल, जानें कैसे
पपीते के पत्तों का जितना अधिक प्रयोग आप करेंगे उतना ही जल्दी आपको असर मिलेगा। और ये चाय पीने के आधे से एक घंटे तक आपको कुछ भी खाना पीना नहीं है।

कब तक करें ये प्रयोग

वैसे तो ये प्रयोग आपको 5 हफ़्तों में अपना रिजल्ट दिखा देगा, फिर भी हम आपको इसे 3 महीने तक इस्तेमाल करने का निर्देश देंगे। और ये जिन लोगों का अनुभूत किया है उन लोगों ने उन लोगों को भी सही किया है, जिनकी कैंसर में तीसरी और चौथी स्टेज थी।

Monday 23 October 2017

अनमोल वचन-धीरे धीरे पढिये पसंद आएगा

अनमोल वचन-धीरे धीरे पढिये पसंद आएगा

 

*धीरे धीरे पढिये पसंद आएगा...*

मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मागना क्योंकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का.....
कल एक इन्सान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ों कि दुआयें दे गया, पता ही नहीँ चला की, गरीब वो था की मैं.... 
जिस घाव से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है..
बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी...
खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं...女女女女女女女女女女女女女女
अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये....
जिन्दगी तेरी भी अजब परिभाषा है.. सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है...
खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है...
ज़िंदगी भी वीडियो गेम सी हो गयी है एक लेवल क्रॉस करो तो अगला लेवल और मुश्किल आ जाता हैं.....
इतनी चाहत तो लाखों रुपये पाने की भी नही होती, जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है.......
हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो, क्योंकि इन्सान पहाड़ो से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है..
*मनुष्य का अपना क्या है ?*
*जन्म :-*     दुसरो ने दिया
*नाम  :-*     दुसरो ने रखा
*शिक्षा :-*    दुसरो ने दी
*रोजगार :-* दुसरो ने दिया और
*शमशान :-* दुसरे ले जाएंगे
तो व्यर्थ में घमंड किस बात पर करते है लोग 
*❤दिल को छुआ हो तो शेयर अवश्य करें 

गुनाहों का बोझ इंसानों से हल्का करने वाला नेक इंसान | Good Person

गुनाहों का बोझ इंसानों से हल्का करने वाला नेक इंसान | Good Person

 

एक बादशाह की आदत थी, कि वह भेस बदलकर लोगों की खैर-ख़बर लिया करता था,एक दिन अपने वज़ीर के साथ गुज़रते हुए शहर के किनारे पर पहुंचा तो देखा एक आदमी गिरा पड़ा हैl
बादशाह ने उसको हिलाकर देखा तो वह मर चुका था ! लोग उसके पास से गुज़र रहे थे, बादशाह ने लोगों को आवाज़ दी लेकिन कोई भी उसके नजदीक नहीं आया क्योंकि लोग बादशाह को पहचान ना सके ।
बादशाह ने वहां रह रहे लोगों से पूछा क्या बात है?  इस को किसी ने क्यों नहीं उठाया? लोगों ने कहा यह बहुत बुरा और गुनाहगार इंसान है ।।
बादशाह ने कहा क्या ये "इंसान" नहीं है?
और उस आदमी की लाश उठाकर उसके घर पहुंचा दी, और उसकी पत्नी को लोगों के रवैये के बारे में बताया ।।।
उसकी पत्नी अपने पति की लाश देखकर रोने लगी, और कहने लगी "मैं गवाही देती हूं मेरा पति बहुत नेक इंसान है"!!!!
इस बात पर बादशाह को बड़ा ताज्जुब हुआ कहने लगा "यह कैसे हो सकता है? लोग तो इसकी बुराई कर रहे थे और तो और इसकी लाश को हाथ तक लगाने को भी तैयार ना थे?"
उसकी बीवी ने कहा "मुझे भी लोगों से यही उम्मीद थी, दरअसल हकीकत यह है कि मेरा पति हर रोज शहर के शराबखाने में जाता शराब खरीदता और घर लाकर नालियों में डाल देता और कहता कि चलो कुछ तो गुनाहों का बोझ इंसानों से हल्का हुआ,
और रात में इसी तरह एक बुरी औरत यानी वेश्या के पास जाता और उसको एक रात की पूरी कीमत देता और कहता कि अपना दरवाजा बंद कर ले, कोई तेरे पास ना आए घर आकर कहता ख़ुदा का शुक्र है,आज उस औरत और नौजवानों के गुनाहों का मैंने कुछ बोझ हल्का कर दिया, लोग उसको उन जगहों पर जाता देखते थे,
मैं अपने पति से कहती "याद रखो जिस दिन तुम मर गए लोग तुम्हें नहलाने तक नहीं आएंगे,ना तुम्हारी अर्थी को कंधा देने आएंगे । वह हंसते और मुझसे कहते कि घबराओ नहीं तुम देखोगी कि मेरी अर्थी वक्त का बादशाह और नेक लोग उठाएंगे....
यह सुनकर बादशाह रो पड़ा और कहने लगा मैं बादशाह हूं, कल हम इसको नहलायेंगे, इसकी अर्थी को कंधा देंगे और इसका दाह संस्कार भी करवाएंगेl
आज हम बज़ाहिर कुछ देखकर या दूसरों से कुछ सुनकर अहम फैसले कर बैठते हैं अगर हम दूसरों के दिलों के भेद जान जाएं तो हमारी ज़बाने गूंगी हो जाएं,
किसी को गलत समझने से पहले देख लिया करें कि वह ऐसा है भी कि नहीं? और हमारे सही या ग़लत कहने से सही ग़लत नहीं हो जायेगा और  जो ग़लत है वो सही नहीं हो जायेगा ।
हम दूसरों के बारे में फैसला करने में महज़ अपना वक़्त ज़ाया कर रहे हैं..बेहतर ये है कि अपना कीमती वक़्त किसी की बुराई करने की बजाय अच्छी सोच के साथ परोपकार में लगाएं !!!
                     

काली कमाई के रास्ते खत्म कर दिए जाएँ , नोट बंदी की जरूरत ही क्यों होगी ?

*काली कमाई के रास्ते खत्म कर दिए जाएँ , 

नोट बंदी की जरूरत ही क्यों होगी ?*

 

मैं एक डॉक्टर हूं, और इस लिए
*" सभी ईमानदार डॉक्टर्स से क्षमा सहित प्रार्थना ...! "*
• ........हार्ट अटैक " हो गया ...
डॉक्टर कहता है -  Streptokinase इंजेक्शन ले के आओ ... 9,000/= रु का ... *इंजेक्शन की असली कीमत 700/= - 900/= रु के बीच है .., पर उसपे MRP 9,000/= का है !* आप क्या करेंगे ?
•..............टाइफाइड हो गया ...
डॉक्टर ने लिख दिया - *कुल 14 Monocef लगेंगे ! होल - सेल दाम 25/= रु है ... अस्पताल का केमिस्ट आपको 53/= रु में देता है ...* आप क्या करेंगे ??
•............,,,,किडनी फेल हो गयी है .., *हर तीसरे दिन Dialysis होता है .., Dialysis के बाद एक इंजेक्शन लगता है - MRP शायद 1800 रु है !*
*आप सोचते हैं की बाज़ार से होलसेल मार्किट से ले लेता हूँ ! पूरा हिन्दुस्तान आप खोज मारते हैं , कही नहीं मिलता ... क्यों ?*
*कम्पनी सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर को सप्लाई देती है !!*
*इंजेक्शन की असली कीमत 500/= है , पर डॉक्टर अपने अस्पताल में MRP पे यानि 1,800/= में देता है ...* आप क्या करेंगे ??
*..........इन्फेक्शन हो गया है .., डॉक्टर ने जो Antibiotic लिखी , वो 540/= रु का एक पत्ता है .., वही Salt किसी दूसरी कम्पनी का 150/= का है और जेनेरिक 45/= रु का ... पर केमिस्ट आपको मना कर देता है .., नहीं जेनेरिक हम रखते ही नहीं , दूसरी कम्पनी की देंगे नहीं .., वही देंगे , जो डॉक्टर साहब ने लिखी है ... यानी 540/= वाली ?* आप क्या करेंगे ??
• बाज़ार में *Ultrasound Test 750/= रु में होता है .., चैरिटेबल डिस्पेंसरी 240/= रु में करती है ! 750/= में डॉक्टर का कमीशन 300/= रु है !*
MRI में डॉक्टर का कमीशन Rs. 2,000/= से 3,000/= के बीच है !
*डॉक्टर और अस्पतालों की ये लूट , ये नंगा नाच , बेधड़क , बेखौफ्फ़ देश में चल रहा है !*
Pharmaceutical कम्पनियों की Lobby इतनी मज़बूत है , की उसने देश को सीधे - सीधे बंधक बना रखा है !
डॉक्टर्स और दवा कम्पनियां मिली हुई हैं ! दोनों मिल के सरकार को ब्लैकमेल करते हैं ...!!
सबसे बडा यक्ष प्रश्न ...
*मीडिया दिन रात क्या दिखाता है ?*
*गड्ढे में गिरा प्रिंस .., बिना ड्राईवर की कार , राखी सावंत , Bigboss , सास बहू और साज़िश , सावधान , क्राइम रिपोर्ट , Cricketer की Girl Friend , ये सब दिखाता है , किंतु ... Doctor's , Hospital's और Pharmaceutical company कम्पनियों की , ये खुली लूट क्यों नहीं दिखाता ?*
मीडिया नहीं दिखाएगा , तो कौन दिखाएगा ?
मेडिकल Lobby की दादागिरी कैसे रुकेगी ?
इस Lobby ने सरकार को लाचार कर रखा है ?
Media क्यों चुप है ?
*20/= रु मांगने पर ऑटोरिक्सा वाले को , तो आप कालर पकड़ के मारेंगे , ..!*
डॉक्टर साहब का क्या करेंगे ???
*यदि आपको ये सत्य लगता है , तो कर दो फ़ॉरवर्ड , सब को ! जागरूकता लाइए और दूसरों को भी जागरूक बनाने में अपना सहयोग दीजिये !!!*
The Makers of Ideal Society
        *एक सोच बदलाव की* . . . . .
आप तीन लोगो भेज दो और ओ तीन लोग , अगले तीन लोगो को जरूर भेज देगे !

कविता अटलजी की है , अतिशय सुंदर | Poetry is Atalji, very beautiful

कविता अटलजी की है , अतिशय सुंदर

 Poetry is Atalji, very beautiful 

 

 

कविता अटलजी की है , अतिशय सुंदर ..... पावन पर्व पर शुभ भाव के साथ , प्रेषित 

जब मन में हो मौज बहारों की
चमकाएँ चमक सितारों की,
जब ख़ुशियों के शुभ घेरे हों
तन्हाई  में  भी  मेले  हों,
आनंद की आभा होती है
*उस रोज़ 'दिवाली' होती है ।*
       जब प्रेम के दीपक जलते हों
       सपने जब सच में बदलते हों,
       मन में हो मधुरता भावों की
       जब लहके फ़सलें चावों की,
       उत्साह की आभा होती है
       *उस रोज़ दिवाली होती है ।*
जब प्रेम से मीत बुलाते हों
दुश्मन भी गले लगाते हों,
जब कहींं किसी से वैर न हो
सब अपने हों, कोई ग़ैर न हो,
अपनत्व की आभा होती है
*उस रोज़ दिवाली होती है ।*
       जब तन-मन-जीवन सज जाएं
       सद्-भाव  के बाजे बज जाएं,
       महकाए ख़ुशबू ख़ुशियों की
      मुस्काएं चंदनिया सुधियों की,
      तृप्ति  की  आभा होती  है
      *उस रोज़ 'दिवाली' होती है .*।               -
 HAPPY DIWALIll शुभ दीपावलीll*  
*आपको ओर आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओॅ के साथ "प्रकाश व प्रसन्नता के पर्व दीपावली पर बहुत बहुत मंगलकामनाएं। धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपकी सुख सम्पन्नता स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें, इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ।"*
    *ll शुभ दीपावलीll**