adnow

loading...

Friday 3 November 2017

एक गरीब परिवार - गरीबो की मदद करे | A poor family - help poor people

एक गरीब परिवार - गरीबो की मदद करे

A poor family - help poor people 

 

एक गरीब FAMILY थी..!
जिस मे 5 लोग थे...।
माँ बाप और 3 बच्चे
बाप हमेशा बीमार रहता था ।
एक दिन वो मर गया ।
3 दिन तक
पड़ोसियों ने खाना भेजा ।
बाद में
भूखे रहने के दिन आ गए..।
माँ ने कुछ दिन तक जैसे तैसे
बच्चों को खाना खिलाया ।
लेकिन कब तक
आखिर फिर से भूखे रहना पड़ा ।
जिस की वजह से
8 साल का बेटा बीमार हो गया ।
और
बिस्तर पकड़ लिया....।
एक दिन 5 साल की बच्ची ने
माँ के कान में पूछा ।


माँ भाई कब मरेगा....??
माँ ने तड़प कर पूछा,
ऐसा क्यों पूछ रही हो.....??
बच्ची ने बड़ी मासूमियत से
जवाब दिया,
जिसे सुन कर
आप की आँखों में
आँसु आ जायेंगे...!




बच्ची का जवाब था ।


" माँ भाई मरेगा तो घर में
खाना आएगा ना...!"
भुख दुनिया में सबसे बड़ी है।
सुबह मिटाओ शाम को फिर खड़ी है।।
आपके खाने में गरीबो का भी
हक है ।
गरीबो की मदद करे
जो दुसरो के मोहताज़ है...।
अगर आप
हर massege,
Shaayri
SHARE करते हो...
थोडा टाइम निकाल कर
इस पोस्ट को भी
SHARE कर दीजिये..!
भगवान...
हम सब की मुसीबत टाल दे ।
और जो कोई भी
इस मेसेज को
आगे बढ़ा रहा है..।
Bhaghwan  उसकी
हर परेसानी को दूर कर दे..!!!

No comments:

Post a Comment