adnow

loading...

Monday 13 November 2017

सत्य क्या है और उचित क्या है? अपनी आत्मा की आवाज़

सत्य क्या है और उचित क्या है? अपनी आत्मा की आवाज़ 

 

महाभारत में कर्ण ने श्री कृष्ण से पूछा "मेरी माँ ने मुझे जन्मते ही त्याग दिया, क्या ये मेरा अपराध था कि मेरा जन्म एक अवैध बच्चे के रूप में हुआ?
दोर्णाचार्य ने मुझे शिक्षा देने से मना कर दिया क्योंकि वो मुझे क्षत्रीय नही मानते थे, क्या ये मेरा कसूर था?
परशुराम जी ने मुझे शिक्षा दी साथ ये शाप भी दिया कि मैं अपनी विद्या भूल जाऊंगा क्योंकि वो मुझे क्षत्रीय समझते थे।
भूलवश एक गौ मेरे तीर के रास्ते मे आकर मर गयी और मुझे गौ वध का शाप मिला?
द्रौपदी के स्वयंवर में मुझे अपमानित किया गया, क्योंकि मुझे किसी राजघराने का कुलीन व्यक्ति नही समझा गया।
यहां तक कि मेरी माता कुंती ने भी मुझे अपना पुत्र होने का सच अपने दूसरे पुत्रों की रक्षा के लिए स्वीकारा।
मुझे जो कुछ मिला दुर्योधन की दया स्वरूप मिला!
तो क्या ये गलत है कि मैं दुर्योधन के प्रति अपनी वफादारी रखता हूँ..??
श्री कृष्ण मंद मंद मुस्कुराते हुए बोले-
"कर्ण, मेरा जन्म जेल में हुआ था। मेरे पैदा होने से पहले मेरी मृत्यु मेरा इंतज़ार कर रही थी। जिस रात मेरा जन्म हुआ उसी रात मुझे मेरे माता-पिता से अलग होना पड़ा। तुम्हारा बचपन रथों की धमक, घोड़ों की हिनहिनाहट और तीर कमानों के साये में गुज़रा।
मैने गायों को चराया और गोबर को उठाया।
जब मैं चल भी नही पाता था तो मेरे ऊपर प्राणघातक हमले हुए।
कोई सेना नही, कोई शिक्षा नही, कोई गुरुकुल नही, कोई महल नही, मेरे मामा ने मुझे अपना सबसे बड़ा शत्रु समझा।
जब तुम सब अपनी वीरता के लिए अपने गुरु व समाज से प्रशंसा पाते थे उस समय मेरे पास शिक्षा भी नही थी। बड़े होने पर मुझे ऋषि सांदीपनि के आश्रम में जाने का अवसर मिला।
तुम्हे अपनी पसंद की लड़की से विवाह का अवसर मिला मुझे तो वो भी नही मिली जो मेरी आत्मा में बसती थी।
मुझे बहुत से विवाह राजनैतिक कारणों से या उन स्त्रियों से करने पड़े जिन्हें मैंने राक्षसों से छुड़ाया था!
जरासंध के प्रकोप के कारण मुझे अपने परिवार को यमुना से ले जाकर सुदूर प्रान्त मे समुद्र के किनारे बसाना पड़ा। दुनिया ने मुझे कायर कहा।
यदि दुर्योधन युद्ध जीत जाता तो विजय का श्रेय तुम्हे भी मिलता, लेकिन धर्मराज के युद्ध जीतने का श्रेय अर्जुन को मिला! मुझे कौरवों ने अपनी हार का उत्तरदायी समझ।
हे कर्ण! किसी का भी जीवन चुनोतियों से रहित नही है। सबके जीवन मे सब कुछ ठीक नही होता। कुछ कमियां अगर दुर्योधन में थी तो कुछ युधिष्टर में भी थीं।
सत्य क्या है और उचित क्या है? ये हम अपनी आत्मा की आवाज़ से स्वयं निर्धारित करते हैं!
इस बात से कोई फर्क नही पड़ता कितनी बार हमारे साथ अन्याय होता है,
इस बात से कोई फर्क नही पड़ता कितनी बार हमारा अपमान होता है,
इस बात से कोई फर्क नही पड़ता कितनी बार हमारे अधिकारों का हनन होता है।
फ़र्क़ सिर्फ इस बात से पड़ता है कि हम उन सबका सामना किस प्रकार करते हैं..!!
            जय श्री कृष्णा

Sunday 12 November 2017

ज़िन्दगी एक सफ़र है, आराम से चलते रहो उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें

ज़िन्दगी एक सफ़र है, आराम से चलते रहो उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें 


_एक ट्रक के पीछे एक_
_बड़ी अच्छी बात लिखी देखी...._

_"ज़िन्दगी एक सफ़र है,आराम से चलते रहो_
_उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें, बस गियर बदलते रहो"_
 _"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए_
_और_
_जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!_

_तज़ुर्बा है हमारा... . .. _मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,_
_संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!_

👌👌👌👌😇😇

_जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,_

_यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!_

_जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में ...._

_जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए..._

👌👌👌👌👌👌👌

_पैसा इन्सान को ऊपर ले जा सकता है;_
           
_लेकिन इन्सान पैसा ऊपर नही ले जा सकता......_

👌👌👌👌👌👌👌👌

_कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है...._

_पर रोटी की साईज़ लगभग  सब घर में एक जैसी ही होती है।_

  _:👌 शानदार बात👌_

_इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,_

_और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले..._
                 
‬👌👌👌👌👌😇😇

_कर्मो' से ही पहचान होती है इंसानो की..._

_महेंगे 'कपडे' तो,'पुतले' भी पहनते है दुकानों में !!.._

😎😎😇😇😇
```मुझे नही पता कि मैं एक बेहतरीन ईसान हूँ या नही...```
_लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि_
_मैं जिस को भी ये भेज रहा  हूँ वो बहुत_
_बहुत बेहतरीन हैं......🌹🌹_....

बिना अक्ल के भी होती है, नर पर नारी भारी।

बिना अक्ल के भी होती है, नर पर नारी भारी। 


*हास्य कविता*


😀😀😀😀😀😀😀


अक्ल बाटने लगे विधाता,

             लंबी लगी कतारी ।

सभी आदमी खड़े हुए थे,

            कहीं नहीं थी नारी ।


सभी नारियाँ कहाँ रह गई,

          था ये अचरज भारी ।

पता चला ब्यूटी पार्लर में,

          पहुँच गई थी सारी।


मेकअप की थी गहन प्रक्रिया,

           एक एक पर भारी ।

बैठी थीं कुछ इंतजार में,

          कब आएगी बारी ।


उधर विधाता ने पुरूषों में,

         अक्ल बाँट दी सारी ।

ब्यूटी पार्लर से फुर्सत पाकर,

        जब पहुँची सब नारी ।


बोर्ड लगा था स्टॉक ख़त्म है,

        नहीं अक्ल अब बाकी ।

रोने लगी सभी महिलाएं ,

        नींद खुली ब्रह्मा की ।


पूछा कैसा शोर हो रहा है,

         ब्रह्मलोक के द्वारे ?

पता चला कि स्टॉक अक्ल का

         पुरुष ले गए सारे ।


ब्रह्मा जी ने कहा देवियों ,

          बहुत देर कर दी है ।

जितनी भी थी अक्ल वो मैंने,

          पुरुषों में भर दी है ।


लगी चीखने महिलाये ,

         ये कैसा न्याय तुम्हारा?

कुछ भी करो हमें तो चाहिए,

          आधा भाग हमारा ।


पुरुषो में शारीरिक बल है,

          हम ठहरी अबलाएं ।

अक्ल हमारे लिए जरुरी ,

         निज रक्षा कर पाएं ।


सोचकर दाढ़ी सहलाकर ,

         तब बोले ब्रह्मा जी ।

एक वरदान तुम्हे देता हूँ ,

         अब हो जाओ राजी ।


थोड़ी सी भी हँसी तुम्हारी ,

         रहे पुरुष पर भारी ।

कितना भी वह अक्लमंद हो,

         अक्ल जायेगी मारी ।


एक औरत ने तर्क दिया,

        मुश्किल बहुत होती है।

हंसने से ज्यादा महिलाये,

        जीवन भर रोती है ।


ब्रह्मा बोले यही कार्य तब,

        रोना भी कर देगा ।

औरत का रोना भी नर की,

        अक्ल हर लेगा ।


एक अधेड़ बोली बाबा,

       हंसना रोना नहीं आता ।

झगड़े में है सिद्धहस्त हम,

       खूब झगड़ना भाता ।


ब्रह्मा बोले चलो मान ली,

       यह भी बात तुम्हारी ।

झगड़े के आगे भी नर की,

       अक्ल जायेगी मारी ।


ब्रह्मा बोले सुनो ध्यान से,

       अंतिम वचन हमारा ।

तीन शस्त्र अब तुम्हे दिए,

       पूरा न्याय हमारा ।


इन अचूक शस्त्रों में भी,

       जो मानव नहीं फंसेगा ।निश्चित समझो,

       उसका घर नहीं बसेगा ।


कहे कवि मित्र ध्यान से,

       सुन लो बात हमारी ।

बिना अक्ल के भी होती है,

       नर पर नारी भारी।


🤔😇💃👣👓😜😃😂

-- 

ज़रा सी रंजिश पर ,ना छोड़ किसी अपने का दामन...

ज़रा सी रंजिश पर ,ना छोड़ किसी अपने का दामन... 



बहुत ही अच्छी स्टोरी है कृपया जरूर पढ़ें

.

एक जौहरी के निधन के बाद उसका

परिवार संकट में पड़ गया।😂😂

,

खाने के भी लाले पड़ गए।😇

,

एक दिन उसकी पत्नी ने अपने 💃बेटे

को नीलम का एक हार

देकर कहा- 'बेटा, इसे अपने चाचा की

दुकान पर ले जाओ।😂

,

कहना इसे बेचकर कुछ रुपये दे दें।😛

,

💃बेटा वह हार लेकर चाचा जी के पास गया।

,

👳चाचा ने हार को अच्छी तरह से देख

परखकर कहा- बेटा,

मां से कहना कि अभी बाजार

बहुत मंदा है।😍

,

थोड़ा रुककर बेचना,

अच्छे दाम मिलेंगे।😍

,

उसे थोड़े से रुपये देकर कहा कि

तुम कल से दुकान पर आकर बैठना।😁😁

,

अगले दिन से वह लड़का रोज दुकान

पर जाने लगा और वहां हीरों

रत्नो की परख का काम सीखने लगा।😍😍

,

एक दिन वह बड़ा पारखी बन गया।

लोग दूर-दूर से अपने हीरे की परख कराने

आने लगे।😍😍

,

एक दिन उसके चाचा ने कहा, बेटा अपनी

मां से वह हार लेकर आना और कहना

कि अब बाजार बहुत तेज है,😍😍

,

उसके अच्छे दाम मिल जाएंगे।😁

,

मां से हार लेकर उसने परखा तो

पाया कि वह तो नकली है।😇😂

,

वह उसे घर पर ही छोड़ कर

दुकान लौट आया।😂😂

,

👳चाचा ने पूछा, हार नहीं लाए?

,

उसने कहा, वह तो नकली था।😊😍

,

तब 👳चाचा ने कहा- जब तुम पहली बार

हार लेकर आये थे, तब मैं उसे

नकली बता देता तो तुम सोचते कि

आज हम पर बुरा वक्त आया तो चाचा

हमारी चीज को भी नकली

बताने लगे।😍

,

आज जब तुम्हें खुद ज्ञान हो गया तो

पता चल गया कि हार सचमुच नकली है।😍

,

सच यह है कि ज्ञान के बिना इस संसार में


हम जो भी सोचते, देखते और जानते हैं,

सब गलत है।😛😂

,

और ऐसे ही गलतफहमी का शिकार

होकर रिश्ते बिगडते है।

Think and Live Long Relationship

ज़रा सी रंजिश पर ,ना छोड़

किसी अपने का दामन.😇

,

ज़िंदगी बीत जाती है

अपनो को अपना बनाने में.😇

👉अगर ये कहानी आपका दिल छु गई तो बिना पोस्ट शेयर किये बिना मत रहिएगा।।

😍

Wednesday 8 November 2017

सफलता के 20 मँत्र | 20 success mantra

सफलता के 20  मँत्र | 20 success mantra 

 

‬सफलता के 20  मँत्र

1.खुद की कमाई  से कम
          खर्च हो ऐसी जिन्दगी
          बनाओ..!
2. दिन  मेँ कम  से कम
           3 लोगो की प्रशंसा करो..!
3. खुद की भुल स्वीकारने
           मेँ कभी भी संकोच मत
           करो..!
4. किसी  के सपनो पर  हँसो
           मत..!
5. आपके पीछे खडे व्यक्ति
           को भी कभी कभी आगे
           जाने का मौका दो..!
6. रोज हो सके तो सुरज को
           उगता हुए देखे..!
7. खुब जरुरी हो तभी कोई
          चीज उधार लो..!
8. किसी के पास  से  कुछ
           जानना हो तो विवेक  से
           दो बार...पुछो..!
9. कर्ज और शत्रु को कभी
           बडा मत होने दो..!
10. ईश्वर पर पुरा भरोसा
             रखो..!
11. प्रार्थना करना कभी
             मत भुलो,प्रार्थना मेँ
             अपार शक्ति होती है..!
12. अपने काम  से मतलब
             रखो..!
13. समय सबसे ज्यादा
             कीमती है, इसको फालतु
             कामो  मेँ खर्च मत करो..
14. जो आपके पास है, उसी
             मेँ खुश रहना सिखो..!
15. बुराई कभी भी किसी कि
             भी मत करो,
             क्योकिँ  बुराई नाव  मेँ
             छेद समान  है,बुराई
             छोटी हो बडी नाव तो
             डुबो ही देती  है..!
16. हमेशा सकारात्मक सोच
             रखो..!
17. हर व्यक्ति एक हुनर
             लेकर  पैदा होता है बस
             उस हुनर को दुनिया के
             सामने लाओ..!
18. कोई काम छोटा नही
             होता हर काम बडा होता
             है जैसे कि सोचो जो
             काम आप कर रहे हो
             अगर वह काम
             आप नही करते हो तो
             दुनिया पर क्या असर
             होता..?
19. सफलता उनको ही
             मिलती  है जो कुछ
             करते  है
20. कुछ पाने के लिए कुछ
             खोना नही बल्कि  कुछ
             करना पडता 
आप इस मंत्र को भेजीये,
क्यों की   ज्ञ।न
बाँटने से बढ़ाता है

ना मारो इस नन्ही कलि को - Save girls save world...

ना मारो इस नन्ही कलि को - Save girls save world...

 

एक औरत गर्भ से थी
पति को जब पता लगा
की कोख में बेटी हैं तो
वो उसका गर्भपात
करवाना चाहते हैं
दुःखी होकर पत्नी अपने
पति से क्या कहती हैं :-
सुनो,
ना मारो इस नन्ही कलि को,
वो खूब सारा प्यार हम पर
लुटायेगी,
जितने भी टूटे हैं सपने,
फिर से वो सब सजाएगी..
सुनो,
ना मारो इस नन्ही कलि को,
जब जब घर आओगे
तुम्हे खूब हंसाएगी,
तुम प्यार ना करना
बेशक उसको,
वो अपना प्यार लुटाएगी..
सुनो
ना मारो इस नन्ही कलि को,
हर काम की चिंता
एक पल में भगाएगी,
किस्मत को दोष ना दो,
वो अपना घर
आंगन महकाएगी..
ये सब सुन पति
अपनी पत्नी को कहता हैं :-
सुनो
में भी नही चाहता मारना
इसनन्ही कलि को,
तुम क्या जानो,
प्यार नहीं हैं
क्या मुझको अपनी परी से,
पर डरता हूँ
समाज में हो रही रोज रोज
की दरिंदगी से..
क्या फिर खुद वो इन सबसे अपनी लाज बचा पाएगी,
क्यूँ ना मारू में इस कलि को,
वो बहार नोची जाएगी..
में प्यार इसे खूब दूंगा,
पर बहार किस किस से
बचाऊंगा,
जब उठेगी हर तरफ से
नजरें, तो रोक खुद को
ना पाउँगा..
क्या तू अपनी नन्ही परी को,
इस दौर में लाना चाहोगी,

जब तड़फेगी वो नजरो के आगे, क्या वो सब सह पाओगी,
क्यों ना मारू में अपनी नन्ही परी को, क्या बीती होगी उनपे,
जिन्हें मिला हैं ऐसा नजराना,
क्या तू भी अपनी परी को
ऐसी मौत दिलाना चाहोगी..

ये सुनकर गर्भ से
आवाज आती है…..ं
सुनो माँ पापा-
मैं आपकी बेटी हूँ
मेरी भी सुनो :-
पापा सुनो ना,
साथ देना आप मेरा,
मजबूत बनाना मेरे हौसले को,
घर लक्ष्मी है आपकी बेटी,
वक्त पड़ने पर मैं काली भी बन जाऊँगी
पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, तुम उड़ान देना मेरे हर वजूद को,
में भी कल्पना चावला की तरह, ऊँची उड़ान भर जाऊँगी..
पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, आप बन जाना मेरी छत्र छाया,
में झाँसी की रानी की तरह खुद की गैरो से लाज बचाऊँगी…

पति (पिता) ये सुन कर
मौन हो गया और उसने अपने फैसले पर शर्मिंदगी महसूस
करने लगा और कहता हैं
अपनी बेटी से :-

मैं अब कैसे तुझसे
नजरे मिलाऊंगा,
चल पड़ा था तेरा गला दबाने,
अब कैसे खुद को तेरेे सामने लाऊंगा,
मुझे माफ़ करना
ऐ मेरी बेटी, तुझे इस दुनियां में
सम्मान से लाऊंगा..

वहशी हैं ये दुनिया
तो क्या हुआ, तुझे मैं दुनिया की सबसे बहादुर बिटिया
बनाऊंगा.

मेरी इस गलती की
मुझे है शर्म,
घर घर जा के सबका
भ्रम मिटाऊंगा
बेटियां बोझ नहीं होती..
अब सारे समाज में
अलख जगाऊंगा!!!
Jokes to sabhi share karte hai aaj dekhta hoon is msg ko kon kon share karega.

Save girls save world...

पत्नी बार बार मां पर इल्जाम लगाए जा रही थी...

पत्नी बार बार मां पर इल्जाम लगाए जा रही थी... 


पत्नी बार बार मां पर इल्जाम लगाए जा रही थी......

और
पति बार बार उसको अपनी हद में
रहने की कह रहा था

लेकिन पत्नी चुप होने का नाम ही नही ले रही थी

व जोर जोर से चीख चीखकर कह रही थी कि





"उसने अंगूठी टेबल पर ही रखी थी
और तुम्हारेऔर मेरे अलावा इस कमरें मे कोई नही आया
अंगूठी हो ना हो मां जी ने ही उठाई है।





।बात जब पति की बर्दाश्त के बाहर हो गई तो





उसने पत्नी के गाल पर एक जोरदार तमाचा देमारा अभी


तीन महीने पहले ही तो शादी हुई थी ।

पत्नी से तमाचा सहन नही हुआ वह घर छोड़कर जाने लगी


और जाते जाते पति से एक सवाल पूछा

कि तुमको अपनी मां पर इतना विश्वास क्यूं है..??





तब पति ने जो जवाब दिया

उस जवाब को सुनकर



दरवाजे के पीछे खड़ी मां ने सुना







तो
उसका मन भर आया

पति ने पत्नी को बताया कि


"जब वह छोटा था तब उसके पिताजी गुजर गए
.
मां मोहल्ले के घरों मे झाडू पोछा लगाकर जो कमा पाती थी



उससे एक वक्त का खाना आता था



मां एक थाली में मुझे परोसा देती थी


और

खाली डिब्बे को ढककर रख देती थी




और
कहती थी





मेरी रोटियां इस डिब्बे में है बेटा तू खा ले



मैं भी हमेशा आधी रोटी खाकर कह देता था




कि मां मेरा पेट भर गया है मुझे और नही खाना है


मां ने मुझे मेरी झूठी आधी रोटी खाकर मुझे पाला पोसा और बड़ा किया है









आज मैं दो रोटी कमाने लायक हो  हूं

लेकिन यह कैसे भूल सकता हूं कि मां ने उम्र के उस पड़ाव पर अपनी इच्छाओं को मारा है,
.
.
..
वह मां आज उम्र के इस पड़ाव पर किसी अंगूठी की भूखी होगी ...

.यह मैं सोच भी नही सकता

तुम तो तीन महीने से मेरे साथ हो

मैंने तो मां की तपस्या को पिछले पच्चीस वर्षों से देखा है..

.यह सुनकर मां की आंखों से आंसू छलक उठे

वह समझ नही पा रही थी कि बेटा उसकी आधी रोटी का कर्ज चुका रहा है या वह बेटे
की आधी रोटी का फर्ज...
इस मैसज को शेयर करने के लिए कोई कसम नही है।।।
यदि अच्छा लगा हो ।।।।तभी शेयर करना ।
I love u mom

पाकिस्तानी - अम्मी जान मुझे एडस हो गया है.. | Pakistani - Ammi jaan me aids ho gaya hai

😎😎😎😎😎😎😎😎
एक pakistani अमेरिका से अपने घर फोन करता है

Pakistani :अम्मी जान मुझे एडस हो गया है.....

अम्मी-:बेटा घर मत आना.....

pakistani -: क्यों अम्मी

अम्मी-अगर तू वापस आया तो तेरी बीबी को एडस होगा ।

🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗
तेरी बीबी से तेरे भाई को होगा । तेरे भाई से नौकरानी को..।
😆😆😆😆😆😆😆😆😆
नौकरानी से तेरे पापा को..।
😆😆😆😆😆😆😆😆😆
तेरे पापा से तेरी मौसी को
😆😆😆😆😆😆😆😆😆
मौसी से मौसा को तेरे मौसा से मुझे..।
😆😆😆😆😆😆😆😆😆
 मुझसे ड्राईवर को ।
😆😆😆😆😆😆😆😆😆
ड्राईवर से तेरी बहन को ।
😆😆😆😆😆😆😆😆😆
और  तेरी बहन को एडस हो गया तो  पूरे गाँव को हो जायेगा ।
😆😆😆😆😆😆😆😆😆
 गाँव वालो की जिन्दगी तेरे हाथ मे है। बचा ले बेटा  गाँव
मत आना
😂😂😂😂😂😂😂😂
Indian हो तो पक्का next group मे forward karo
😆😆😆😆😆😆😆😆😆

एक  अजीब  प्राणी - बीवी | A strange creature - a wife

एक  अजीब  प्राणी - बीवी | A strange creature - a wife

 

￿ दोस्तों  आज  हम  एक  अजीब  प्राणी￿
 के  बारे  में  पढेंगे - इस  जीव  का  नाम  हे￿ 
"बीवी"￿
 
@  यह  अक्सर  रसोई  और  टीवी 
     क  सामने  पाई  जाती  है￿
@   इनका  पौष्टिक  आहार  हे 
     पति  का  भेजा  ￿￿
@  ये  पानी  कम  खून  ज्यादा  पीती  है ￿￿￿
@  इन्हें  अक्सर  नाराज़  होने 
     का  नाटक  करते  हुए 
    देखा  जाता  है￿￿
@  इस  प्राणी  का  सबसे 
    खतरनाक  हथियार  हे 
    रोना और इमोशनली 
    ब्लैकमेल  करना ￿￿￿￿
@  उसके  संपर्क  में  रहने  से  टेंशन 
नाम  की  बीमारी  हो  सकती  हे￿
 जिसका  कोई  इलाज़  नहीं ￿
बस  इनसे  सावधान  रहना ￿
"भारत  सरकार  द्वारा  जनहित  में जारी"@￿
￿￿￿

पूरी  रामायण  बीवियों  की  कहानी  हैं ￿￿￿
लक्ष्मन  अपनी  बीवी  को  घर  पे  छोड़कर  चले  गये￿￿￿￿￿
रावण  दुसरे  की  उठा  के  फँस  गया￿￿￿￿￿
सुग्रीव  ने  श्रीराम  का  साथ  इस लिए दिया ￿ ￿क्योंकि ‌
 उसे  अपनी बीव़ी  बाली  से  वापिस  चाहिये थी￿￿￿￿￿￿￿
हनुमानजी  की  अपनी  थी  ही  नही  मगर दुसरे  के  लिए  लंका  जला  ड़ाली ￿￿￿ ￿
श्रीराम  को  अपनी  वापिस  चाहिए  थी तो  ￿￿￿ उनको  10  दिनों  तक  युद्ध करना  पड़ा￿￿  और  अंत  में  क्या  हुआ ￿￿￿
जिस  बीवी  के  कारण  इतनी  रामायण हुई ￿￿  वो  तो 
‌हो  गयी ￿￿￿￿￿
अभी  सोचो  इतना  झमेला  हुआ  क्यूँ ￿￿￿
क्यूंकि  राजा  दशरथ  की  तीन  बीवियाँ थी￿￿￿￿￿
 :  पुराने  ज़माने  से  ही  बीवी  की  मगजमारी  चली  आ  रही  हैं￿ 
जब  भगवान्  भी  बीवी  से  नही  बच  सके  तो     तो  आखिर  इंसान  हो￿￿￿￿￿￿
￿ कुदरत  ने  ￿ औरत  को 
￿ हसींन  ￿  बनाया ।
￿ खूबसूरती  ￿  दी ।
￿ चाँद सा ￿ चेहरा  ￿ दिया ।
￿ हिरणी  ￿  सी   आँखें ￿ 
￿ मोरनी  ￿ जैसी ￿चाल
￿ रेशम ￿ से ￿बाल ।
￿ कोयल  ￿ जैसी ￿मीठी  ￿आवाज़  दी ।
￿ फूल ￿ सी ￿ मासूमियत  दी ।
￿ गुलाब￿से ￿ होंठ ।
￿ शहद ￿￿सी ￿ मिठास दी ।
￿￿ प्यार भरा ￿ दिल ￿ दिया ।
और ￿￿￿￿￿￿￿
￿ फिर￿￿￿￿
￿
￿
￿
￿फिर  क्या  हुआ  जानते  हो￿￿ 
￿
एक ￿  ज़ुबान  दी ￿￿
￿और ￿￿￿￿￿
￿ सब￿  सत्यानाश ￿  हो  गया ￿
￿हर  वक़्त ￿
￿ टर्र ￿ 
￿ टर्र￿￿टर्र￿￿￿
￿ टर्र￿￿टर्र￿￿￿टर्र￿￿￿￿￿￿￿￿￿￿￿￿￿
￿ ‌
जिनकी  शादी  नही  हुई￿￿ जी लो ￿
जिनकी  शादी  हो  गयी￿￿￿ झेलो ￿￿
          ￿  ￿
शादी  के  बाद  बेड़रुम  कैसे
महकता  है
3  साल  तक-
परफ्यूम
चाकलेट
स्ट्राबेरी
ग्रेप्स
3  साल  बाद-
जानसन  पावड़र
जानसन  क्रीम 
बेबी  लोशन
हगीस  ड़ायपर
15  साल  बाद-
झंड़ू बाम 
विक्स
आयोडेक्स
मूव
40  साल  बाद-
अगरबत्ती
धुप बत्ती
आदमी  के  हालात  कैसे  बदलते  हैं￿  ज़रा  गौर  कीजिये -
शादी  के  पहले –  हीरो  नं￿  1
शादी  के  बाद – कुली नं ￿ 1
शादी  के  पहले – मैंने  प्यार  किया
शादी  के  बाद – ये  मैंने  क्या  किया
शादी  के  पहले – जानेमन  मत  जाओ
शादी  के  बाद –  जान  मत  खाओ
शादी  के  पहले –  तुम  बिन  रहा  ना  जाए
शादी  के  बाद – तुम को  सहा  ना  जाए
शादी  के  पहले – कुछ  तो  बोलो
शादी  के  बाद – कभी  चुप  भी  हो लो
शादी  के  पहले – आय  लव  यू
शादी  के  बाद – आज  फिर  आलू
शादी  के  पहले –  मिलने  कब  आओगी
शादी  के  बाद –  मायके  कब  जाओगी
￿￿￿￿

सर्दी में एक स्टूडेंट का होस्टल से पिता को ख़त | Whatsapp Message

सर्दी में एक स्टूडेंट का होस्टल से पिता को ख़त


 

रजाई के लिये सर्दी के मौसम मे एक स्टूडैन्ट हॉस्टल से

अपने पापा को खत लिखता है । लेकिन उसके कुछ शरारती
दोस्त रजाई की जगह लुगाई लिख देते है ।😁
3 इडियट फ़िल्म की तरह। और जब पापा खत पडते है तो.
😜😝😣😁

आदरणीय पापाजी !
चरण स्पर्श,
मैं यहां ठीक हूँ और आशा करता हू कि आप लोग सब अच्छे से होगे।
आगे समाचार यह है कि मेरी लुगाई 🙎पुरानी और बेकार हो गई है ।
और यहॉ सर्दी अधिक पड रही है । अभी दोस्तो की लुगाइयों से काम
चल रहा था लेकिन सर्दी अधिक पडने से वे भी अपनी लुगाई देने मे
आना कानी करते है ।😁
मेरे लिये एक लुगाई का इंतजाम कर दो । 😁
नई ना ला सको तो बडे भैया की लुगाई भेज दो ।😁
बडे भैया की ना मिले तो मझले भैया की लुगाई भेज दो । 😁
सर्दी मे बुरा हाल है । दो भाईयों मे से किसी एक की लुगाई जरूर भेज दो।😁
दोनों मे से किसी की भी न भेज सको तो पैसे भेज दो 😁
मैं यहॉ किराये कि लुगाई ले लूंगा । 😁
😁
आपका पुत्र
के.पी.
😜 😝 😣 😁 😜 😝
उसका बाप और भाई➖घर से डंडे लेकर निकले हैं।
सोच सकते हैं क्या हाल होने वाला है उसका।
क्यों की हर 1 फ्रेंड कमीना होता है।
मिस यू ऑल फ्रेंड
😜 😝 😣 😁 😜 😝
अकेले मत हंसो सबको शेयर करो

नवोदय विद्यालय कक्षा-6 प्रवेश परीक्षा 2018-19 | Navodaya Vidyalaya Class-6 Entrance Examination 2018-19

Navodaya Vidyalaya Class-6 Entrance Examination 2018-19

 

नवोदय विद्यालय कक्षा-6 प्रवेश परीक्षा 2018-19 ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है

--------------------------------------------
देश के 660 (राजस्थान 35 ) नवोदय विद्यालयों के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है --
CSC से आवदेन के लिये आवशयक निर्देश जरूर पढे --
~ बच्चों की उम्र- 30.04.2009 के बाद व 01.04.2005 से पूर्व जन्मे बच्चे जो इस वर्ष कक्षा-5 में अध्यनरत है ।
~ ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथि - 25 नवम्बर 2017
~ आवशयक दस्तावेज - मूल निवासी, जन्म प्रमाण पत्र एवं अध्ययन प्रमाण पत्र (निर्धारित प्रारूप में शाला प्रधान द्वारा जारी)
~ परीक्षा के लिये "admit card" 22 दिसंबर 2017 (शुक्रवार) से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है ।
~ परिणाम की घोषणा माह अप्रैल 2018 के प्रथम सप्ताह में की जायेगी ।
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी :-
----------------------------------
# 75% सीटे ग्रमीण क्षेत्र में अध्यनरत बच्चों के लिये आरक्षित है ।
# चयन के बाद आवश्यक दस्तावेज - मूल निवासी, जन्म प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र प्रमाणपत्र व अध्ययन प्रमाण पत्र ।

 ऑफिसियल वेबसाइट-http://nvshq.org

(अधिक से अधिक शेयर करे , आपके अपने क्षेत्र में अधिकतम बच्चों से ऑनलाइन फॉर्म भरवाने में मदद करे । )
ग्रामीण भारत के बच्चों के लिये स्वर्णिम अवसर

Post Metric Scholarship Yojna 2017-18 | Online Form Apply start

Post Metric Scholarship Yojna 2017-18 | Online Form Apply


Post Metric Scholarship Yojna 2017-18 | Online Form Apply itkendra.net
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पेपरलेस Post Metric Scholarship Yojna के अंतर्गत वर्ष 2017- 18 में Scholarship प्राप्त करने के लिए Online आवेदन प्रक्रिया 6 नवंबर 2017 से शुरु की जा रही है ।
सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि राजस्थान मूल के निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना ,अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू , मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में राज्य की राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं तथा राज्य के बाहर की राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रम में प्रवेशित व अध्यनरत शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in के होम पेज पर न्यू स्कॉलरशिप पोर्टल पर क्लिक कर Paperless आवेदन पत्र ऑनलाइन पंजीयन करने एवं आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरु की गई है।


डॉक्टर समित शर्मा ने बताया कि Post Metric Scholarship  हेतु विद्यार्थियों द्वारा पेपर लेस ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2017 रहेगी। उन्होंने बताया कि नवीन छात्रवृत्ति पोर्टल 2017- 18 पर उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन करने हेतु शीर्ष संस्थाओं के शिक्षण संस्थाओं एवं विद्यार्थियों के लिए विस्तृत दिशा निर्देश विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है।
post metric scholarship online form itkendra.net

 

योग्यता पात्रता -

  • राजस्थान के अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू पात्र होगे |

दस्तावेज -

  1. ईमेल आई डी
  2. भामाशाह कार्ड/रशीद
  3. आधार कार्ड
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. मूल निवास प्रमाण पत्र
  6. 10 वीं अंक तालिका
  7. अंतिम कक्षा की मार्कशीट
  8. वर्तमान कक्षा की फीस की रशीद
  9. बैंक पास बुक

महत्‍वपूर्ण तिथियां –

  • ऑनलाइन आवेदन  तिथि – 06 नवम्बर 2017
  •  ऑनलाइन आवेदन  की अंतिम तिथि – 31  दिसम्बर  2017

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां पर क्लिक करें।
आय प्रमाण पत्र का नमूना (Click Here)

Tuesday 7 November 2017

दाल बाटी खाने के नियम | Dal Bati Eating Rules

दाल बाटी खाने के नियम | Dal Bati Eating Rules


 

दाल बाटी खाने के नियम


🍪(1) बाटी जीन्स पेन्ट पहन कर नहीं खानी चाहिए ।
 बैठने में तकलीफ होती है,
बाटी कम भाती है।😛😛

🍪(2) बाटी खाते वक्त मोबाइल का स्विच ऑफ रखें ।
बात करने से पेट में हवा जाती है, जिससे एक बाटी कम खाई जाती है ।

🍪(3) बाटी खाते वक्त सुई गिरने जितनी भी आवाज नहीं आनी चाहिए।
खाते वक्त कोई बच्चा आवाज करे तो, उसे भी लप्पड़ मेल देनी चाहिए, बगैर रहम करे।😄😄

🍪(4) बाटी खाते वकत पंखा पास में होना चाहिए।

🍪(5) बाटी खाते वक्त घी की बाल्टी फुल होनी चाहिए ।
जितना घी जाएगा बाटी के साथ, उतनी तरावट रहेगी और कुम्भकर्ण के जैसे नींद आएगी एकदम टेंशन फ्री।😝😝

🍪(6) बाटी खाने के बाद मिथुनचक्रवर्ती की पिक्चर नहीं देखनी चाहिए,
उससे माथा खराब रहता है,
खोपड़ी घनचक्कर हो जाती है।

🍪जिस दिन घर पे बाटी बनती है उस दिन घर मे खुशी का माहौल रहता है ।😆😛

🍪बच्चे भी सभी काम पे लग जाते हैं ।
कोई कांदा काटने लग जाता है,
 कोई चटनी घोटता है,
कोई कड़ी पत्ता लेने चला जाता है । कोई अपने आप को दाल बनाने का उस्ताद जता कर दाल की वाट लगाता है।😂😂

🍪बाटी खाने के बाद दाल बाटी और लड्डू की तारीफ़ करने से पुण्य मिलता है।
 और

🍪अनेकानेक जन्म के पाप नष्ट हो जाते हैं।😝😝

🍪कहीं कहीं तो बाटी की धूप भी लगाते हैं।
 पांच पकवान की तरह मानते हैं। 😄😄

🍪बाटी खाने के बाद आदमी को ऐसा लगता है कि मेरे उपर कोई कर्जा नही हैं ।😜😜

🍪बामण गुरु के अनुसार बाटी खाने का सही दिन रविवार है ।

🍪लगातार सात दिन तक बाटी खाने से गंगा जी के घाट पर हज़ार बामणों का लंगर कराने और सौ गाएँ दान करने बराबर पुण्य लगता है ।😝😝

🍔"पिज़ा बर्गर छोड़ो🍔
" देसी खाना खाओ।"

Toll Free numbers in India | भारत में टोल फ्री नंबर



Toll Free numbers in India | भारत में टोल फ्री नंबर

 


Here are Toll Free numbers in India
.....very very useful...!!!!
Airlines
Indian Airlines - 1800 180 1407
Jet Airways - 1800 225 522
Spice Jet - 1800 180 3333
Air India - 1800 227 722
Kingfisher -1800 180 0101
Banks
ABN AMRO - 1800 112 224
Canara Bank - 1800 446 000
Citibank - 1800 442 265
Corporation Bank - 1800 443 555
Development Credit Bank - 1800
225 769
HDFC Bank - 1800 227 227
ICICI Bank - 1800 333 499
ICICI Bank NRI -1800 224 848
IDBI Bank -1800 116 999
Indian Bank -1800 425 1400
ING Vysya -1800 449 900
Kotak Mahindra Bank - 1800 226
022
Lord Krishna Bank -1800 112 300
Punjab National Bank - 1800 122
222
State Bank of India - 1800 441 955
Syndicate Bank - 1800 446 655
Automobiles
Mahindra Scorpio -1800 226 006
Maruti -1800 111 515
Tata Motors - 1800 255 52
Windshield Experts - 1800 113 636
Computers / IT
Adrenalin - 1800 444 445
AMD -1800 425 6664
Apple Computers-1800 444 683
Canon -1800 333 366
Cisco Systems- 1800 221 777
Compaq - HP -1800 444 999
Data One Broadband - 1800 424
1800
Dell -1800 444 026
Epson - 1800 44 0011
eSys - 3970 0011
Genesis Tally Academy - 1800 444
888
HCL - 1800 180 8080
IBM - 1800 443 333
Lexmark - 1800 22 4477
Marshal's Point -1800 33 4488
Microsoft - 1800 111 100
Microsoft Virus Update - 1901 333
334
Seagate - 1800 180 1104
Symantec - 1800 44 5533
TVS Electronics-1800 444 566
WeP Peripherals-1800 44 6446
Wipro - 1800 333 312
Xerox - 1800 180 1225
Zenith - 1800 222 004
Indian Railways
General Enquiry 139
Central Enquiry 131
Reservation 139
Railway Reservation Enquiry 1345,
1335, 1330
Centralised Railway Enquiry 133, 1,
2, 4, 5, 6, 7, 8 & 9
Couriers / Packers &
Movers
ABT Courier - 1800 448 585
AFL Wizz - 1800 229 696
Agarwal Packers & Movers - 1800
114 321
Associated Packers P Ltd - 1800 214
560
DHL - 1800 111 345
FedEx - 1800 226 161
Goel Packers & Movers - 1800 11
3456
UPS - 1800 227 171
Home Appliances
Aiwa/Sony - 1800 111 188
Anchor Switches - 1800 227 7979
Blue Star - 1800 222 200
Bose Audio - 112 673
Bru Coffee Vending Machines - 1800
4 7171
Daikin Air Conditioners - 1800 444
222
DishTV - 1800 123 474
Faber Chimneys - 1800 214 595
Godrej - 1800 225 511
Grundfos Pumps - 1800 334 555
LG - 1901 180 9999
Philips - 1800 224 422
Samsung - 1800 113 444
Sanyo - 1800 110 101
Voltas - 1800 334 546
......FORWARD TO ALL GROUPS AND FRIEND'S.

some important full forms | full forms list



some important full forms | full forms list  

 

साथियों बहुत महत्वपूर्ण जानकारी है उम्मीद करता हूं आखिर तक पढकर आगे पोस्ट करोगे.
» B. A. — Bachelor of Arts.
» M. A. — Master of Arts. »B.tech - Bachelor of Technology
» B. Sc. — Bachelor of Science
» M. Sc. — Master of Science
» B. Sc. Ag. — Bachelor of Science in Agriculture
» M. Sc. Ag. — Master of Science in Agriculture
» M. B. B. S. — Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery
» B.A.M.S- Bachelor of Ayurved Medicine and surgery
» M. D. — Doctor of Medicine
» M. S. — Master of Surgery
» Ph. D. / D. Phil. — Doctor of Philosophy (Arts & Science)
» D. Litt./Lit. — Doctor of Literature / Doctor of Letters
» D. Sc. — Doctor of Science
» B. Com. — Bachelor of Commerce
» M. Com. — Master of Commerce
» Dr. — Doctor
» B. P. — Blood Pressure
» Mr. — Mister
» Mrs. — Mistress
» M.S. — miss (used for female married & unmarried)
» Miss — used before unmarried girls)
» M. P. — Member of Parliament
» M. L. A. — Member of Legislative Assembly
» M. L. C. — Member of Legislative Council
» P. M. — Prime Minister
» C. M. — Chief Minister
» C-in-C — Commander-In-Chief
» L. D. C. — Lower Division Clerk
» U. D. C. — Upper Division Clerk
» Lt. Gov. — Lieutenant Governor
» D. M. — District Magistrate
» V. I. P. — Very Important  Person
» I. T. O. — Income Tax Officer
» C. I. D. — Criminal Investigation Department
» C/o — Care of
» S/o — Son of
» C. B. I. — Central Bureau of Investigation
» G. P. O. — General Post Office
» H. Q. — Head Quarters
» E. O. E. — Errors and Omissions Excepted
» Kg. — Kilogram
» KW. — Kilowatts
>>Gm. — Gram
>>Km. — Kilometer
>>Ltd. — Limited
>>M. P. H. — Miles Per Hour
>>KM. P. H. — Kilometre Per Hour
>>P. T. O. — Please Turn Over
>>P. W. D. — Public Works Department
>>C. P. W. D. — Central Public Works Department
>>U. S. A. — United States of America
>>U. K. — United Kingdom (England)
>>U. P. — Uttar Pradesh
>>M. P. — Madhya Pradesh
>>H. P. — Himachal Pradesh
>>U. N. O. — United Nations Organization
>>W. H. O. — World Health Organization
>>B. B. C. — British Broadcasting Corporation
>>B. C. — Before Christ
>>A. C. — Air Conditioned
>>I. G. — Inspector General (of Police)
>>D. I. G. — Deputy Inspector General (of Police)
>>S. S. P. — Senior Superintendent of Police
>>D. S. P. — Deputy Superintendent of Police
>>S. D. M. — Sub-Divisional Magistrate   
>>S. M. — Station Master
>>A. S. M. — Assistant Station Master
>>V. C. — Vice-Chancellor
>>A. G. — Accountant General
>>C. R. — Confidential Report
>>I. A. S. — Indian Administrative Service
>>I. P. S. — Indian Police Service
>>I. F. S. — Indian Foreign Service or Indian Forest Service
>>I. R. S. — Indian Revenue Service
>>P. C. S. — Provincial Civil Service
>>M. E. S. — Military Engineering Service

Full Form Of Some technical Words
» VIRUS - Vital Information Resource Under Seized.
» 3G -3rd Generation.
» GSM - Global System for Mobile Communication.
» CDMA - Code Division Multiple Access.
» UMTS - Universal Mobile Telecommunication System.
» SIM - Subscriber Identity Module .
» AVI = Audio Video Interleave
» RTS = Real Time Streaming
» SIS = Symbian
OS Installer File
» AMR = Adaptive Multi-Rate Codec
» JAD = Java Application Descriptor
» JAR = Java Archive
» JAD = Java Application Descriptor
» 3GPP = 3rd Generation Partnership Project
» 3GP = 3rd Generation Project
» MP3 = MPEG player-3
» MP4 = MPEG-4 video file
» AAC = Advanced Audio Coding
» GIF= Graphic Interchangeable Format
» JPEG = Joint Photographic Expert Group
» BMP = Bitmap
» SWF = Shock Wave Flash
» WMV = Windows Media Video
» WMA = Windows Media Audio
» WAV = Waveform Audio
» PNG = Portable Network Graphics
» DOC =Document (Microsoft Corporation)
» PDF = Portable Document Format
» M3G = Mobile 3D Graphics
» M4A = MPEG-4 Audio File
» NTH = Nokia Theme (series 40)
» THM = Themes (Sony Ericsson)
» MMF =Synthetic Music Mobile Application File
» NRT = Nokia Ringtone
» XMF = Extensible Music File
» WBMP = Wireless Bitmap Image
» DVX = DivX Video
» HTML = Hyper Text Markup Language
» WML =Wireless Markup Language
» CD -Compact Disk.
» DVD - Digital Versatile Disk.
» CRT - Cathode Ray Tube.
» DAT - Digital Audio Tape.
» DOS - Disk Operating System.
» GUI -Graphical User Interface.
» HTTP - Hyper Text Transfer Protocol.
» IP - Internet Protocol.
» ISP - Internet Service Provider.
» TCP - Transmission Control Protocol.
» UPS - Uninterruptible Power Supply.
» HSDPA -High Speed Downlink Packet Access.
» EDGE - Enhanced Data Rate for Evolution.
» GSM- [Global System for Mobile Communication]
» VHF - Very High Frequency.
» UHF - Ultra HighFrequency.
» GPRS - General Packet Radio Service.
» WAP - Wireless Application Protocol.
» TCP - Transmission Control Protocol.
» ARPANET - Advanced Research Project Agency Network.
» IBM - International Business Machines.
» HP - Hewlett Packard.
» AM/FM - Amplitude/ Frequency Modulator

गणित के महत्वपूर्ण सूत्र | Important formula of maths

गणित के महत्वपूर्ण सूत्र | Important formula of maths

 

कई दिनों के मेहनत के बाद ये मैसेज तैयार किया है दोस्तों आपसे निवेदन है की ये मैसेज सभी छात्रो तक पहुँचाऐ    
1. (α+в)²= α²+2αв+в²
2. (α+в)²= (α-в)²+4αв
3. (α-в)²= α²-2αв+в²
4. (α-в)²= (α+в)²-4αв
5. α² + в²= (α+в)² - 2αв.
6. α² + в²= (α-в)² + 2αв.
7. α²-в² =(α + в)(α - в)
8. 2(α² + в²) = (α+ в)² + (α - в)²
9. 4αв = (α + в)² -(α-в)²
10. αв ={(α+в)/2}²-{(α-в)/2}²
11. (α + в + ¢)² = α² + в² + ¢² + 2(αв + в¢ + ¢α)
12. (α + в)³ = α³ + 3α²в + 3αв² + в³
13. (α + в)³ = α³ + в³ + 3αв(α + в)
14. (α-в)³=α³-3α²в+3αв²-в³
15. α³ + в³ = (α + в) (α² -αв + в²)
16. α³ + в³ = (α+ в)³ -3αв(α+ в)
17. α³ -в³ = (α -в) (α² + αв + в²)
18. α³ -в³ = (α-в)³ + 3αв(α-в)
ѕιη0° =0
ѕιη30° = 1/2
ѕιη45° = 1/√2
ѕιη60° = √3/2
ѕιη90° = 1
¢σѕ ιѕ σρρσѕιтє σƒ ѕιη
тαη0° = 0
тαη30° = 1/√3
тαη45° = 1
тαη60° = √3
тαη90° = ∞
¢σт ιѕ σρρσѕιтє σƒ тαη
ѕє¢0° = 1
ѕє¢30° = 2/√3
ѕє¢45° = √2
ѕє¢60° = 2
ѕє¢90° = ∞
¢σѕє¢ ιѕ σρρσѕιтє σƒ ѕє¢
2ѕιηα¢σѕв=ѕιη(α+в)+ѕιη(α-в)
2¢σѕαѕιηв=ѕιη(α+в)-ѕιη(α-в)
2¢σѕα¢σѕв=¢σѕ(α+в)+¢σѕ(α-в)
2ѕιηαѕιηв=¢σѕ(α-в)-¢σѕ(α+в)
ѕιη(α+в)=ѕιηα ¢σѕв+ ¢σѕα ѕιηв.
» ¢σѕ(α+в)=¢σѕα ¢σѕв - ѕιηα ѕιηв.
» ѕιη(α-в)=ѕιηα¢σѕв-¢σѕαѕιηв.
» ¢σѕ(α-в)=¢σѕα¢σѕв+ѕιηαѕιηв.
» тαη(α+в)= (тαηα + тαηв)/ (1−тαηαтαηв)
» тαη(α−в)= (тαηα − тαηв) / (1+ тαηαтαηв)
» ¢σт(α+в)= (¢σтα¢σтв −1) / (¢σтα + ¢σтв)
» ¢σт(α−в)= (¢σтα¢σтв + 1) / (¢σтв− ¢σтα)
» ѕιη(α+в)=ѕιηα ¢σѕв+ ¢σѕα ѕιηв.
» ¢σѕ(α+в)=¢σѕα ¢σѕв +ѕιηα ѕιηв.
» ѕιη(α-в)=ѕιηα¢σѕв-¢σѕαѕιηв.
» ¢σѕ(α-в)=¢σѕα¢σѕв+ѕιηαѕιηв.
» тαη(α+в)= (тαηα + тαηв)/ (1−тαηαтαηв)
» тαη(α−в)= (тαηα − тαηв) / (1+ тαηαтαηв)
» ¢σт(α+в)= (¢σтα¢σтв −1) / (¢σтα + ¢σтв)
» ¢σт(α−в)= (¢σтα¢σтв + 1) / (¢σтв− ¢σтα)
α/ѕιηα = в/ѕιηв = ¢/ѕιη¢ = 2я
» α = в ¢σѕ¢ + ¢ ¢σѕв
» в = α ¢σѕ¢ + ¢ ¢σѕα
» ¢ = α ¢σѕв + в ¢σѕα
» ¢σѕα = (в² + ¢²− α²) / 2в¢
» ¢σѕв = (¢² + α²− в²) / 2¢α
» ¢σѕ¢ = (α² + в²− ¢²) / 2¢α
» Δ = αв¢/4я
» ѕιηΘ = 0 тнєη,Θ = ηΠ
» ѕιηΘ = 1 тнєη,Θ = (4η + 1)Π/2
» ѕιηΘ =−1 тнєη,Θ = (4η− 1)Π/2
» ѕιηΘ = ѕιηα тнєη,Θ = ηΠ (−1)^ηα
1. ѕιη2α = 2ѕιηα¢σѕα
2. ¢σѕ2α = ¢σѕ²α − ѕιη²α
3. ¢σѕ2α = 2¢σѕ²α − 1
4. ¢σѕ2α = 1 − ѕιη²α
5. 2ѕιη²α = 1 − ¢σѕ2α
6. 1 + ѕιη2α = (ѕιηα + ¢σѕα)²
7. 1 − ѕιη2α = (ѕιηα − ¢σѕα)²
8. тαη2α = 2тαηα / (1 − тαη²α)
9. ѕιη2α = 2тαηα / (1 + тαη²α)
10. ¢σѕ2α = (1 − тαη²α) / (1 + тαη²α)
11. 4ѕιη³α = 3ѕιηα − ѕιη3α
12. 4¢σѕ³α = 3¢σѕα + ¢σѕ3α

» ѕιη²Θ+¢σѕ²Θ=1
» ѕє¢²Θ-тαη²Θ=1
» ¢σѕє¢²Θ-¢σт²Θ=1
» ѕιηΘ=1/¢σѕє¢Θ
» ¢σѕє¢Θ=1/ѕιηΘ
» ¢σѕΘ=1/ѕє¢Θ
» ѕє¢Θ=1/¢σѕΘ
» тαηΘ=1/¢σтΘ
» ¢σтΘ=1/тαηΘ
» тαηΘ=ѕιηΘ/¢σѕΘ
"महत्वपूर्ण"..

9th,10th,11th,12th, गणित विषय के सारे फॉर्मूले है..
कृपया करके सभी बच्चों के parents को जरूर share करें और बच्चों को दिखाने को कहें।
धन्यवाद