adnow

loading...
Showing posts with label Whatsapp Message. Show all posts
Showing posts with label Whatsapp Message. Show all posts

Wednesday 18 July 2018

श्रीकृष्ण की माया . . .

सुदामा ने एक बार श्रीकृष्ण ने पूछा कान्हा, मैं आपकी
माया के दर्शन करना चाहता हूं… कैसी होती है?”
श्री कृष्ण ने टालना चाहा, लेकिन सुदामा की जिद पर श्री कृष्ण ने कहा, “अच्छा, कभी वक्त आएगा तो बताऊंगा”
और फिर एक दिन कहने लगे… सुदामा, आओ, गोमती में स्नान
करने चलें| दोनों गोमती के तट पर गए| वस्त्र उतारे| दोनों
नदी में उतरे… श्रीकृष्ण स्नान करके तट पर लौट आए| पीतांबर
पहनने लगे… सुदामा ने देखा, कृष्ण तो तट पर चला गया है, मैं
एक डुबकी और लगा लेता हूं… और जैसे ही सुदामा ने डुबकी
लगाई… भगवान ने उसे अपनी माया का दर्शन कर दिया|
सुदामा को लगा, गोमती में बाढ़ आ गई है, वह बहे जा रहे हैं,
सुदामा जैसे-तैसे तक घाट के किनारे रुके| घाट पर चढ़े| घूमने
लगे| घूमते-घूमते गांव के पास आए| वहां एक हथिनी ने उनके गले में फूल माला पहनाई| सुदामा हैरान हुए| लोग इकट्ठे हो गए|
लोगों ने कहा, “हमारे देश के राजा की मृत्यु हो गई है|
हमारा नियम है, राजा की मृत्यु के बाद हथिनी, जिस भी व्यक्ति के गले में माला पहना दे, वही हमारा राजा होता
है| हथिनी ने आपके गले में माला पहनाई है, इसलिए अब आप
हमारे राजा हैं|”
सुदामा हैरान हुआ| राजा बन गया| एक राजकन्या के साथ
उसका विवाह भी हो गया| दो पुत्र भी पैदा हो गए| एक दिन सुदामा की पत्नी बीमार पड़ गई… आखिर मर गई…
सुदामा दुख से रोने लगा… उसकी पत्नी जो मर गई थी, जिसे वह बहुत चाहता था, सुंदर थी, सुशील थी… लोग इकट्ठे हो
गए…
उन्होंने सुदामा को कहा, आप रोएं नहीं, आप हमारे राजा हैं… लेकिन रानी जहां गई है, वहीं आप को भी जाना है, यह मायापुरी का नियम है| आपकी पत्नी को चिता में अग्नि दी जाएगी… आपको भी अपनी पत्नी की चिता में प्रवेश करना होगा… आपको भी अपनी पत्नी के साथ जाना होगा|
सुना, तो सुदामा की सांस रुक गई… हाथ-पांव फुल गए… अब
मुझे भी मरना होगा… मेरी पत्नी की मौत हुई है, मेरी तो नहीं… भला मैं क्यों मरूं… यह कैसा नियम है? सुदामा अपनी पत्नी की मृत्यु को भूल गया… उसका रोना भी बंद हो गया| अब वह स्वयं की चिंता में डूब गया… कहा भी, ‘भई, मैं तो मायापुरी का वासी नहीं हूं… मुझ पर आपकी नगरी का कानून लागू नहीं होता… मुझे क्यों जलना होगा|’ लोग नहीं माने, कहा, ‘अपनी पत्नी के साथ आपको भी चिता में जलना होगा… मरना होगा… यह यहां का नियम है|’
आखिर सुदामा ने कहा, ‘अच्छा भई, चिता में जलने से पहले मुझे
स्नान तो कर लेने दो…’ लोग माने नहीं… फिर उन्होंने हथियारबंद लोगों की ड्यूटी लगा दी… सुदामा को स्नान करने दो… देखना कहीं भाग न जाए…
रह-रह कर सुदामा रो उठता| सुदामा इतना डर गया कि उसके हाथ-पैर कांपने लगे… वह नदी में उतरा… डुबकी लगाई…
और फिर जैसे ही बाहर निकला… उसने देखा, मायानगरी कहीं भी नहीं, किनारे पर तो कृष्ण अभी अपना पीतांबर ही पहन रहे थे… और वह एक दुनिया घूम आया है| मौत के मुंह से बचकर निकला है…सुदामा नदी से बाहर आया… सुदामा रोए जा रहा था|
श्रीकृष्ण हैरान हुए… सबकुछ जानते थे… फिर भी अनजान बनते हुए पूछा, “सुदामा तुम रो क्यों रो रहे हो?”सुदामा ने कहा,
“कृष्ण मैंने जो देखा है, वह सच था या यह जो मैं देख रहा हूं|”
श्रीकृष्ण मुस्कराए, कहा, “जो देखा, भोगा वह सच नहीं था| भ्रम था… स्वप्न था… माया थी मेरी और जो तुम अब मुझे देख रहे हो… यही सच है… मैं ही सच हूं…मेरे से भिन्न, जो भी है, वह मेरी माया ही है| और जो मुझे ही सर्वत्र देखता है,महसूस करता है, उसे मेरी माया स्पर्श नहीं करती| माया स्वयं का विस्मरण है…माया अज्ञान है, माया परमात्मा से भिन्न… माया नर्तकी है… नाचती है… नचाती है… लेकिन जो श्रीकृष्ण से जुड़ा है, वह नाचता नहीं… भ्रमित नहीं होता… माया से निर्लेप रहता है, वह जान जाता है,
सुदामा भी जान गया था… जो जान गया वह श्रीकृष्ण से
अलग कैसे रह सकता है!!!!
                         जय श्री कृष्णा

Tuesday 10 July 2018

शराब पीने का तरीका...​

​弄शराब पीने का तरीका...​
​弄शौक बड़ी चीज है और शौक को बेहतर तरीके से किया जाये तो ही सबसे अच्छा है, क्योंकि अच्छे से जियेंगे तभी तो पियेंगे।​
​तो आइये जानते हैं कि, 弄 शौक कैसे फरमाएं ?​
1) ​पीने से पहले कुछ खा लेना चाहिए। भूलकर भी खाली पेट ना पियें।​
2) ​ब्रान्ड का ध्यान जरूर रखें।​
जैसे - ​100 Piper's, Chivas Regal या बजट के हिसाब से Blenders Pride, Royal Stag बस, इससे नीचे ना जाएं।​
3) ​पानी ही सबसे बढ़िया है, सोडा या कोल्ड ड्रिंक को दूर ही रखें, wine और soda लीवर को परेशान कर सकते हैं।​
​अगर आप 30ml का peg 弄बनाते हैं तो 50 या 60ml तक पानी डालें।​
​ज्यादा पानी से taste कड़वा हो जाएगा, साथ में यूरिन के साथ बॉडी से ज्यादा मात्रा में पानी बाहर निकल जायेगा जिससे डिहाइड्रेशन हो सकता है।​
4) ​पीते समय light music सुनें। जैसे - मेहंदी हसन साहब, गुलाम अली, जगजीत की ग़ज़लें या जो भी आप पसंद करते हैं। अगर शादी या पार्टी में हैं तो बात अलग है।​
5) ​弄के साथ चखने में खट्टी चीजें कभी ना लें क्योंकि wine एसिडिक nature की होती है और खट्टी चीजें बॉडी में एसिड को बढ़ा देती हैं।​
​आप 勒खीरा ले सकते हैं,हल्के मसाले में भुना चिकन ले सकते हैं, पनीर , काजू आदि। भूलकर भी दही, रायता ना लें क्योंकि ये भी एसिड को बढ़ाते हैं।​
​ज्यादा मिर्च भी ना खायें।​
5) ​आराम से पिएं, प्यार से 弄पेग बनाएं। जो भी आप discuss कर रहे हैं उसका स्तर बनाएं रखें।​
6) ​जिस दिन आप मूड बनाते हैं उस दिन के बाद minimum 5 दिन का gap जरूर रखें​
​क्योंकि पूरे 5 दिन तक हमारे body organs अल्कोहॉल को consume करे रहते हैं।​
7) ​पीने के अगले दिन आप आधा नींबू, आधा चम्मच शहद पानी में डालकरपी लें। यह शरबत आपके बॉडी के सारे टॉक्सिन बाहर निकाल देगा।​
8) ​maximum 4 पेग弄 पी सकते हैं, ज्यादा मात्रा में ना लें।​
​दोस्तों अपना ध्यान रखें क्योंकि अच्छी health रहेगी तभी लम्बा जियोगे औऱ पियोगे...पीते रहोगे।​弄
​((शौक फरमाते हैं तो यह msg आपके लिए है अगर नहीं फरमाते हैं तो फॉरवर्ड कर दें उन्हें जो शौक 弄 रखते हैं

Saturday 7 July 2018

* ग्रन्थकार की मुखारविंदसे *

*वो कुँए का मैला कुचैला पानी*
*पिके भी 100 वर्ष जी लेते थे*
*हम RO का शुद्ध पानी पीकर*
*40 वर्ष में बुढे़ हो रहे है।*
*वो घाणी का मैला सा तेल खाके बुढ़ापे में भी दौड़~मेहनत कर लेते थे।*

*हम डबल~ट्रिपल फ़िल्टर तेल*
*खाकर जवानी में भी हाँफ जाते है।*

*वो डले वाला नमक खाके*
*बीमार ना पड़ते थे।*
*हम आयोडीन युक्त खाके*
*हाई~लो बीपी लिये पड़े है।*
*वो नीम-बबूल,कोयला नमक*
*से दाँत चमकाते थे और 80 वर्ष*
*तक भी चबा चबा कर खाते* थे।*
*और हम कॉलगेट सुरक्षा वाले रोज डेंटिस्ट के चक्कर लगाते है ।।*
*वो नाड़ी पकड़ कर*
*रोग बता देते थे और*
*आज जाँच कराने पर भी*
*रोग नहीं जान पाते है।*
*वो 7~8 बच्चे जन्मने वाली माँ 80 वर्ष की अवस्था में भी* *घर~खेत का काम करती थी।*
*आज 1महीने से डॉक्टर की देख~रेख में रहते है फिर भी बच्चे पेट फाड़ कर जन्मते है।।*
*पहले काले गुड़ की मिठाइयां*
*ठोक ठोक के खा जाते थे।*
*आजकल तो खाने से पहले ही*
*शुगर की बीमारी हो जाती है।*
*पहले बुजर्गो के भी*
*घुटने कन्धे नहीं दुखते थे।*
*जवान भी घुटनो और कन्धों*
*के दर्द से कहराता है ।*
*और भी बहुत सी समस्याये है फिर भी लोग इसे विज्ञान का युग कहते है, ☝☝☝समझ नहीं आता ये विज्ञान का युग है या अज्ञान का ?????*

आज पत्नी दिवस हैं

  I love my wife

    *हर पति-देव इसे ध्यान से पढ़ें ~*
    एक युवक बगीचे में  
        बहुत गुस्से में बैठा था !
      पास ही एक बुजुर्ग बैठे थे !
उन्होने उस परेशान युवक से पूछा :-
           *क्या हुआ बेटा ...*
           *क्यूं इतना परेशान हो ?*
युवक ने गुस्से में अपनी पत्नी की
गल्तियों के बारे में बताया !
बुजुर्ग ने मंद-मंद मुस्कराते हुए ...
युवक से पूछा :-
 बेटा क्या तुम बता सकते हो ~
       *तुम्हारा धोबी कौन है ?*
 युवक ने हैरानी से पूछा :-
        क्या मतलब ?
 बुजुर्ग ने कहा :-
      *तुम्हारे मैले कपड़े कौन धोता है ?*
 युवक बोला  *मेरी पत्नी*
 बुजुर्ग ने पूछा :-
      *तुम्हारा बावर्ची कौन है ?*
 युवक  *मेरी पत्नी*
 बुजुर्ग :- तुम्हारे *घर-परिवार* और
      *सामान का ध्यान कौन रखता है ?*
 युवक  *मेरी पत्नी*
 बुजुर्ग ने फिर पूछा :-
      कोई *मेहमान* आए तो ...
      *उनका ध्यान कौन रखता है ?*
 युवक  *मेरी पत्नी*
 बुजुर्ग :-  *परेशानी और गम में ...*
                     *कौन साथ देता है ?*
 युवक :-  *मेरी पत्नी*
 बुजुर्ग :-  अपने माता पिता का घर
                छोड़कर *जिंदगी भर के लिए*
                *तुम्हारे साथ कौन आता है ?*
 युवक :-  *मेरी पत्नी*
 बुजुर्ग :-  *बीमारी में* तुम्हारा ध्यान और
                     *सेवा कौन करता है ?*
 युवक :-  *मेरी पत्नी*
 बुजुर्ग बोले :- एक बात और बताओ
              *तुम्हारी पत्नी इतना काम और*
              *सबका ध्यान रखती है !*
                  *क्या कभी उसने तुमसे ...*
                  *इस बात के पैसे लिए ?*
 युवक :-  *कभी नहीं...*
इस बात पर बुजुर्ग बोले कि ~
*पत्नी की एक कमी तुम्हें नजर आ गई*
*मगर , उसकी इतनी सारी खूबियाँ*
*तुम्हें कभी नजर नहीं आईं ?*
  ☄☄☄☄☄☄☄☄
 *चूंकि पत्नी ईश्वर का दिया …*
  *एक स्पेशल उपहार है* इसलिए
    *उसकी उपयोगिता जानो…*
      *और उसकी देखभाल करो।*
〰〰❣❣〰〰
     ये मैसेज हर विवाहित पुरुष के
       मोबाइल में होना चाहिए, ताकि …
          उन्हें अपनी *_पत्नी के महत्व_* का
             *_अंदाजा हो।_*
         HAPPY  WIFE  DAY
                  

लो व्हाट्सएप ज्योतिष भी तैयार है।

१. जिसकी डीपी स्थिर रहती है उसका स्वभाव शांत रहता है.
२. बार-बार डीपी बदलने वाले चंचल स्वभाव के होते है.珞
३. छोटे स्टेटस रखने वाले संतोषी प्रवृत्ती होते हैं.
४. हमेशा स्टेटस बदलने वाले शौकीन होते हैैं.鸞
५.सतत कुछ न कुछ शेअर करने वाले दिलदार मन के होते हैं.
६.कभी भी किसी को लाईक न करने वाले घमंडी होते हैं.
७. प्रत्येक पोस्ट पर दिल से प्रतिक्रिया देने वाले रसिक और दुसरो की भावनाओं का आदर करने वाले होते हैं.
८. इधर के मेसेज उधर फेंकने वाले राजनितीक प्रवृत्ति के होते हैं.
९. फोटो या पोस्ट देखते ही ओपन करने वाले अधीर स्वभाव के होते हैं.
१०. पुरानी पोस्ट बार बार चिपकाने वाले उद्दंड होते हैं.邏
११. दुसरे की पोस्ट को पीछे कर  स्वतः की पोस्ट आगे ढकलने में माहिर व्यक्ती  खुद के बोलबाले करने वाले होते हैं. 
१२. मेसेज पढ़कर भी प्रतिक्रिया न देने वाले संकुचित प्रवृत्ती के होते हैं.
१३. कभी भी कुछ भी शेअर न करने वाले कंजूस होते हैं.
१४. बड़े मेसेज ना पढ़ने वाले आलसी या अति व्यस्त होते हैं.
१५. अलग अलग वॉट्स अप ग्रुप बनाने वाले अति महत्वाकांक्षी होते हैं.
१६. काम तक सीमित वॉट्सअप चालू रखने वाले जीवन में यशस्वी होते हैं.螺
नोट - देखिये ....आप कहाँ फिट होते हैं 

*हास्य पुष्प* ~ *Hasy Pushp*

एक महिला ने बताई अपनी *आपबीती*
एक *मीटिंग* के बाद *मैं* होटल से बाहर आई।
मैंने अपनी *स्कूटी की चाबियाँ* तलाशीं लेकिन
मेरे पास नहीं थीं।
वापस *मीटिंग रूम* में जाकर देखा, वहाँ भी नहीं थीं।
अचानक मुझे लगा कि.....
चाबियाँ शायद मैं स्कूटी के इग्नीशन में ही लगी छोड़ आई थी।
*मेरे पति* बहुत बार मेरी इस *आदत* के लिए मुझे *डाँट* चुके थे।
जबकि मेरा कहना ये होता था कि.....
चाबियों को कहीं और भूल जाने की अपेक्षा, *इग्नीशन में लगी छोड़कर भूल जाना अच्छा।*
उनका कहना ये होता था कि.....
इग्नीशन में चाबियाँ भूलने पर गाड़ी *चोरी* हो सकती है।
खैर,
जब मैं पार्किंग में पहुँची तो मुझे समझ आया कि
, *मेरे पति सही थे*।
पार्किंग खाली थी, स्कूटी चोरी हो चुकी थी।
मैंने तुरंत *यूपी १०० पुलिस को कॉल* किया, अपनी लोकेशन और पार्किंग एड्रेस बताया
और
*स्कूटी* की पूरी जानकारी दी।
मैं *बराबर कन्फ्यूज* थी कि, चाबियाँ इग्नीशन में *भूल* जाने के कारण ही स्कूटी चोरी हो गई थी।
फिर मैंने अपने पति को *डरते डरते*  काल लगाईं और बोली---" *डार्लिंग*
( ऐंसे समय मैं उन्हें *डार्लिंग* कहकर ही बुलाती थी  )
मैं अपनी स्कूटी की चाबियाँ इग्नीशन में भूल गई और *अपनी स्कूटी चोरी* हो गई। "
फोन पर थोड़ी देर *शान्ति* रही।
मुझे लगा मेरे *पति गुस्से में फोन काट देंगे।*
लेकिन फिर उनकी *गुस्से में चिल्लाने*  की आवाज आई---
" *बेवकूफ, गधी,*
मैं खुद तुम्हे *मीटिंग अटेंड* करने के लिए *छोड़कर* आया था ! "
अब शांत रहने की मेरी बारी थी।
मैं खुश हो गई थी कि,
चलो स्कूटी चोरी तो नहीं हुई। फिर मैंने कहा---
" *ओके*
तो फिर प्लीज,*मुझे लेने के लिए आ जाओ। "
*पति फिर चिल्लाए* ---" मैं जितनी *जल्दी* हो सकेगा, तुम्हें लेने के लिए पहुँचता हूँ, लेकिन पहले इस *पुलिस* वाले को तो बताओ,
कि मैंने तुम्हारी  *स्कूटी* नहीं चुराई है, जिसने मुझे *पकड़* रखा है...."
अकेले मत हँसिए........दुसरे *पति पत्नियों* को फारवर्ड कीजिये !!
         *मुस्कराते रहे*