adnow

loading...
Showing posts with label Govt Jobs. Show all posts
Showing posts with label Govt Jobs. Show all posts

Monday 9 July 2018

Rajasthan Police Constable Admit Card Start

Admit card-राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 के मूल प्रवेश पत्र किये जारी,इस लिंक पर जाकर करे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड


Jaipur


राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा 2018 की ऑफलाइन परीक्षा 14 और 15 जुलाई को आयोजित होगी जिसके लिए विभाग ने अभ्यर्थियों के परीक्षा जिले की सूचना के बाद आज विभाग ने मूल एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए है अभ्यर्थी आवदेन के समय प्रयुक्त sso id के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र देख सकते है जिसके लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थी नीचे दी लिंक पर जाकर अपनी sso id के माध्यम से लॉगिन करके recruitment  stack2 पर जाकर Get Admit cardपर क्लिक करे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने  के लिए इस लिंक पर जाकर ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करे।


    https://sso.rajasthan.gov.in/signin
अभ्यर्थी विभाग की साइट पर जाकर police recruitment पर जाकर भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है
विभाग की आधिकारिक इस साइट पर जाए।

   http://recruitment2.rajasthan.gov.in
प्रवेश पत्र से सम्बंधित दिशा निर्देश विभाग ने साइट पर जारी कर दिए है जिसके आधार पर आप सहूलियत से प्रवेश पत्र की जानकारी ले सकते है।
दिशानिर्देश इस लिंक से डाउनलोड करे।


Sunday 12 November 2017

ज़िन्दगी एक सफ़र है, आराम से चलते रहो उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें

ज़िन्दगी एक सफ़र है, आराम से चलते रहो उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें 


_एक ट्रक के पीछे एक_
_बड़ी अच्छी बात लिखी देखी...._

_"ज़िन्दगी एक सफ़र है,आराम से चलते रहो_
_उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें, बस गियर बदलते रहो"_
 _"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए_
_और_
_जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!_

_तज़ुर्बा है हमारा... . .. _मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,_
_संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!_

👌👌👌👌😇😇

_जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,_

_यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!_

_जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में ...._

_जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए..._

👌👌👌👌👌👌👌

_पैसा इन्सान को ऊपर ले जा सकता है;_
           
_लेकिन इन्सान पैसा ऊपर नही ले जा सकता......_

👌👌👌👌👌👌👌👌

_कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है...._

_पर रोटी की साईज़ लगभग  सब घर में एक जैसी ही होती है।_

  _:👌 शानदार बात👌_

_इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,_

_और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले..._
                 
‬👌👌👌👌👌😇😇

_कर्मो' से ही पहचान होती है इंसानो की..._

_महेंगे 'कपडे' तो,'पुतले' भी पहनते है दुकानों में !!.._

😎😎😇😇😇
```मुझे नही पता कि मैं एक बेहतरीन ईसान हूँ या नही...```
_लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि_
_मैं जिस को भी ये भेज रहा  हूँ वो बहुत_
_बहुत बेहतरीन हैं......🌹🌹_....

Wednesday 8 November 2017

Post Metric Scholarship Yojna 2017-18 | Online Form Apply start

Post Metric Scholarship Yojna 2017-18 | Online Form Apply


Post Metric Scholarship Yojna 2017-18 | Online Form Apply itkendra.net
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पेपरलेस Post Metric Scholarship Yojna के अंतर्गत वर्ष 2017- 18 में Scholarship प्राप्त करने के लिए Online आवेदन प्रक्रिया 6 नवंबर 2017 से शुरु की जा रही है ।
सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि राजस्थान मूल के निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना ,अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू , मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में राज्य की राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं तथा राज्य के बाहर की राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रम में प्रवेशित व अध्यनरत शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in के होम पेज पर न्यू स्कॉलरशिप पोर्टल पर क्लिक कर Paperless आवेदन पत्र ऑनलाइन पंजीयन करने एवं आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरु की गई है।


डॉक्टर समित शर्मा ने बताया कि Post Metric Scholarship  हेतु विद्यार्थियों द्वारा पेपर लेस ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2017 रहेगी। उन्होंने बताया कि नवीन छात्रवृत्ति पोर्टल 2017- 18 पर उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन करने हेतु शीर्ष संस्थाओं के शिक्षण संस्थाओं एवं विद्यार्थियों के लिए विस्तृत दिशा निर्देश विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है।
post metric scholarship online form itkendra.net

 

योग्यता पात्रता -

  • राजस्थान के अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू पात्र होगे |

दस्तावेज -

  1. ईमेल आई डी
  2. भामाशाह कार्ड/रशीद
  3. आधार कार्ड
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. मूल निवास प्रमाण पत्र
  6. 10 वीं अंक तालिका
  7. अंतिम कक्षा की मार्कशीट
  8. वर्तमान कक्षा की फीस की रशीद
  9. बैंक पास बुक

महत्‍वपूर्ण तिथियां –

  • ऑनलाइन आवेदन  तिथि – 06 नवम्बर 2017
  •  ऑनलाइन आवेदन  की अंतिम तिथि – 31  दिसम्बर  2017

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां पर क्लिक करें।
आय प्रमाण पत्र का नमूना (Click Here)

Monday 6 November 2017

SSC JE Exam 2017 - Apply Online Form | Junior Engineer Jobs- ssc.nic.in

SSC JE Exam 2017 - Apply Online Form - Junior Engineer Jobs

SSC JE Exam 2017 - Apply Online Form - Junior Engineer Jobs itgyanking.com

SSC JE Exam 2017  | Junior Engineer  पदों पर करें ऑनलाइन आवेदन नोटिफिकेशन संख्या – F.No.3/12/2017- P&P-II से स्‍टाफ सलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने विभिन्न विभागों में स्तर -6 में Junior Engineer ग्रुप बी (गैर राजपत्रित) पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। योग्‍य उम्‍मीदवार 21 अक्‍टूबर 2017 से 17 नवम्‍बर 2017 तक Online आवेदन कर सकते हैं। SSC भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।
पद – Junior Engineer
योग्‍यता – बीटेक/ डिप्लोमा।
अंतिम तिथि – 17 नवंबर 2017
आयु सीमा – अधिकतम 32 वर्ष।
आधिकारिक वेबसाइटhttp://ssc.nic.in
एसएससी भर्ती की शैक्षिक योग्यता –
एमईएस और सीडब्ल्यूसी के लिए – सिविल या इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा।
अन्य सभी विभागों के लिए – सिविल या इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल में डिप्लोमा।
वेतन – 35400-112400 रुपये प्रति माह।
एसएससी आवेदन शुल्क – एसबीआई बैंक चालान ऑनलाइन या नकदी के माध्यम से 100 रुपये। महिलाओं और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन (उद्देश्य प्रकार एकाधिक विकल्प) और लिखित परीक्षा (परंपरागत प्रकार)।
आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर 2017 से 17 नवंबर 2017 तक वेबसाइट http://ssconline.nic.in या http://ssc.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं।
भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

Rajasthan Post Office | Postman, Mailguard Application Form Online 2017 - 129 Post

Rajasthan Postman, Mailguard Application Form Online 2017 - 129 Post


 
 
 
Rajasthan Postman, Mailguard Application Form Online 2017 - 129 Post – Rajasthan Postal सर्कल ने आरएमएस डिवीजन के डाक विभागों में 129 Postman और Mailgaurd की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यदि आप Rajasthan Postal सर्कल भर्ती के साथ कैरियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए मौका है। राजस्थान पोस्ट सर्कल भर्ती के लिए आवेदन करें और इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं।
Rajasthan Postal  सर्कल भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2017 है। राजस्थान पोस्ट सर्कल भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।
पद – पोस्टमैन एंड मेल गार्ड।
योग्‍यता – 10वीं पास।
स्थान – राजस्थान।
अंतिम तिथि – 27 नवंबर 2017
आयु सीमा – 18 से 27 वर्ष।
आधिकारिक वेबसाइटwww.doprajrecruitment.in
कुल पद – 129 पद
पद का नाम –
1- पोस्‍टमैन – 126 पद
2- मेल गार्ड – 03 पद
राजस्थान पोस्टल सर्कल भर्ती 2017 के लिए योग्‍यता मानदंड –
योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन।
 
वेतन – 21700 रूपये लेवल 3 में + प्रवेशयोग्य भत्ता।
आयु सीमा – न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है 27 नवंबर 2017 को।
आवेदन शुल्क – सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये। सामान्य, ओबीसी श्रेणियों में सभी पुरुष उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क केवल 400 रुपये है। एससी / एसटी, पीएच / महिला उम्‍मीदवार को परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन योग्यता परीक्षण पर किया जाएगा।
आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 27 अक्टूबर 2017 से 27 नवंबर 2017 तक वेबसाइट www.doprajrecruitment.in के माध्यम से कर सकते हैं।
राजस्थान पोस्टल सर्कल भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियां –
  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू – 27 अक्टूबर 2017
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 27 नवंबर 2017
राजस्थान पोस्टल सर्कल भर्ती 2017 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन –
भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

Sunday 29 October 2017

आईबीपीएस विशेष अधिकारी 1315 पोस्ट ऑनलाइन भर्ती | IBPS Special Officers 1315 Post Online Recruitment

आईबीपीएस विशेष अधिकारी 1315 पोस्ट ऑनलाइन भर्ती | IBPS Special Officers 1315 Post Online Recruitment 


Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) invites applications form for post of Special Officers Recruitment 2017-1315 Posts. Eligible candidates may apply online from 07.11.2017 to 27.11.2017. More details available given below:

Vacancy Details:

Post Name & No. of Posts:

Special Officers

I.T. Officer (Scale-I)-120 Posts
Agricultural Field Officer (Scale I)-875 Posts
Rajbhasha Adhikari (Scale I)-30 Posts
Law Officer (Scale I)-60 Posts
HR/Personnel Officer (Scale I)-35 Posts
Marketing Officer (Scale I)-195 Posts

Educational Qualifications (As on 27.11.2017):

I.T. Officer (Scale-I): a) 4 year Engineering/ Technology Degree in Computer Science/ Computer Applications/ Information Technology/ Electronics/ Electronics & Telecommunications/ Electronics & Communication/ Electronics & Instrumentation.
Agricultural Field Officer (Scale I): 4 year Degree (graduation) in Agriculture/ Horticulture/Animal Husbandry/ Veterinary Science/ Dairy Science/ Fishery Science/ Pisciculture/ Agri. Marketing & Cooperation/ Co-operation & Banking/ Agro-Forestry/Forestry/ Agricultural Biotechnology/ Food Science/ Agriculture Business Management/ Food Technology/ Dairy Technology/ Agricultural Engineering. Post Graduate Degree in Hindi with English as a subject at the degree (graduation) level OR Post graduate degree in Sanskrit with English and Hindi as subjects at the degree (graduation) level.
Law Officer (Scale I): A Bachelor Degree in Law (LLB) and enrolled as an advocate with Bar Council.
HR/Personnel Officer (Scale I): Graduate and Two Years Full time Post Graduate degree or Two Years Full time Post Graduate diploma in Personnel Management / Industrial Relations/ HR / HRD/ Social Work / Labour Law.
Marketing Officer (Scale I): Graduate and Two Years Full time MMS (Marketing)/ Two Years Full time MBA (Marketing)/ Two Years Full time PGDBA / PGDBM/ PGPM/ PGDM with specialization in Marketing.

Age (As on 01.11.2017):

Minimum: 20 years Maximum: 30 years i.e. A candidate must have been born not earlier than 02.11.1987 and not later than 01.11.1997 (both dates inclusive)

Fee (Online):

 Rs. 100/- for SC/ST/PWD candidates.
Rs. 600 /- for all others
Bank Transaction charges for Online Payment of application fees/intimation charges will have to be borne by the candidate.

Important Dates:

Online form starts on: 07 November 2017
Last date of apply online/Deposit Fee: 27 November 2017
Download of call letters for online examination – Preliminary: December 2017
Online Examination – Preliminary: 30 & 31 December 2017
Result of Online exam – Preliminary: January 2018
Download of Call letter for online exam – Main: January 2018
Online Examination – Main: 28 January 2018
Declaration of Result of Online Main Examination: February 2018
Download of call letters for interview: February 2018
Conduct of interview: February 2018
Provisional Allotment: April 2018

Important Links:

Apply Online (Link Available on 07.11.2017)