adnow

loading...

Thursday 18 January 2018

हूनर के साथ रोजगार के अवसर पायें

हूनर के साथ रोजगार के अवसर पायें

नि:शुल्क रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण हेतु आज ही आवेदन करें 
कृपया इस लिंक को आगे भेजते रहे जिस से की किसी जरुरत मंद को प्रशिक्षण व रोज़गार का लाभ मिल सके !
लिंक पर क्लिक करे और फॉर्म भर कर सबमिट करें।

सिमित सिटे ! 

Wednesday 17 January 2018

Fauj me mauj hai

फौज में मौज है


फौज में मौज है;
हजार रूपये रोज है;
थोड़ा सा गम है;
इसके लिए भी रम है;
ज़िंदगी थोड़ी रिस्की है;
इसके लिए तो व्हिस्की है;
खानें के बाद फ्रुट है;
मरनें के बाद सैलूट है;
पहनने के लिए ड्रैस है;
ड्रैस में जरूरी प्रेस है;
सुवह-सुबह पी.टी है;
वॉर्निग के लिए सीटी है;
चलने के लिए रूट है;
पहनने के लिए D.M.S बूट है;
खाने के लिए रिफ्रैशमेंन्ट है;
गलती करो तो पनिशमेंट है;
जीते-जी टेंशन है;
मरने के बाद पेंशन है।
‬: कहते हैं फौजी आधे पागल होते हैं.
.सही कहते हैं..पागल होना भी चाहिये..
वर्ना किसमें इतना दम होगा जो
-60° के ग्लेसियर में..और
+55° के रेगिस्तान में दुश्मन के आगे सीना चौड़ा करके खड़ा हो जाएगा..
— ये हर किसी के बस की बात नही!
 
*# INDIAN ARMY#*
जमीन की कीमत और
*फौज की  हिम्मत*
कभी कम नहीं हो ...सकती
दिल तो आशिक तोडते है साहब.......
हम तो सरहद के रखवाले हैं... Record तोडते हैं
अंजाम की फिक्र
तो कायरों को होती है,  
हम तो *_ARMY_*वाले है, 
जहाँ *_Risk_* होती है, वहाँ हमारी *_Entry Fix_*  होती है....

जय जवान जय किसान

*कैसे सोती होगी वो हर माँ*
_जिसे पता है की सीमा पर उसका बेटा खड़ा हैं _
*कैसे कमाता होगा वो हर पिता*
_जिसका बेटा दुश्मन के सामने खड़ा हैं_
*केसे चहकती होगी वो हर बहन*
_जिसके भाई का इंतजार बंदूक की हर गोली कर रही हैं _
*कैसे काम करता होगा वो हर भाई*
_जो उसके आने का इंतजार कर रहा हो_
*कैसे जीती होगी वो नारी*
_जिसका सिंदूर कभी भी मिट सकता हे_
*कैसे रहते होंगे वो हर दोस्त*
_जिनका यार कभी भी तिरंगे में लिपटा आ सकता हैं......._Ek Sipahi✍✍
अच्छा लगे तो आगे भेजे *

SALUTE INDIAN ARMY

श्रमिक (मजदुर) कार्ड के फायदे

*श्रमिक (मजदुर) कार्ड के फायदे*

वर्तमान (2017-18) मे श्रमिक कार्ड बनाने से होने वाले फायदे :-
1. लड़के के जन्म पर 20 हजार रुपये,
लड़की के जन्म पर 21 हजार रूपये मिलेंगे 
(अधिकतम 2 बच्चों के जन्म पर )

2. 2 श्रमिक कार्डधारी के बच्चो को पढ़ाई में मिलने  वाली छात्रवर्ती
कक्षा 6 से 8         :- 8000 रुपये
कक्षा 9 से 12      :- 9000 रुपये
आईटीआई          :- 9000 रुपये
डिप्लोमा             :-10000 रुपये
बीए (BA)           :-13000 रुपये
एमए (MA)         :-15000 रुपये  की छात्रवर्ती पढ़ाई करने वाले छात्र (लड़के) को मिलेगी । लड़को को मिलने वाली राशि से 1000 रुपये अधिक छात्रा (लड़की) को मिलेगी ।
3. 2 लड़कियों  की शादी पर अथवा 18 वर्ष की उम्र होने पर दोनों को अलग अलग 55-55 हजार रूपये की  सरकारी सहायता मिलेगी।  (शादी के समय लड़की 8वीं पास हो, उम्र 18साल हो, घर मे शौचालय (टॉयलेट) हो, श्रमिक कार्ड बने हुए 1 साल हो गया हो )
अधिकतम 2 लड़कियों को ही मिलेगी

4. दुर्घटना होने पर  30 हजार से 5 लाख तक की सरकारी सहायता

*श्रमिक बनवाने की उम्र अवधि* :-
18 वर्ष से 58 वर्ष की उम्र तक कोई भी पुरुष या महिला ये श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं ।

*श्रमिक कार्ड बनवाने के लिये आवश्यक दस्तावेज* :-
राशन कार्ड, आधार कार्ड, पहचान पत्र,भामाशाह कार्ड, बैंक डायरी, फोटो रंगीन 2, नरेगा में काम किया हैं तो जॉब कार्ड,
90 दिन का कार्य अनुभव प्रमाण पत्र ,

सभी से निवेदन हे की कृपया इस जोरदार योजना का लाभ आमजन तक पहुंचाए ।।।