adnow

loading...

Wednesday 17 January 2018

श्रमिक (मजदुर) कार्ड के फायदे

*श्रमिक (मजदुर) कार्ड के फायदे*

वर्तमान (2017-18) मे श्रमिक कार्ड बनाने से होने वाले फायदे :-
1. लड़के के जन्म पर 20 हजार रुपये,
लड़की के जन्म पर 21 हजार रूपये मिलेंगे 
(अधिकतम 2 बच्चों के जन्म पर )

2. 2 श्रमिक कार्डधारी के बच्चो को पढ़ाई में मिलने  वाली छात्रवर्ती
कक्षा 6 से 8         :- 8000 रुपये
कक्षा 9 से 12      :- 9000 रुपये
आईटीआई          :- 9000 रुपये
डिप्लोमा             :-10000 रुपये
बीए (BA)           :-13000 रुपये
एमए (MA)         :-15000 रुपये  की छात्रवर्ती पढ़ाई करने वाले छात्र (लड़के) को मिलेगी । लड़को को मिलने वाली राशि से 1000 रुपये अधिक छात्रा (लड़की) को मिलेगी ।
3. 2 लड़कियों  की शादी पर अथवा 18 वर्ष की उम्र होने पर दोनों को अलग अलग 55-55 हजार रूपये की  सरकारी सहायता मिलेगी।  (शादी के समय लड़की 8वीं पास हो, उम्र 18साल हो, घर मे शौचालय (टॉयलेट) हो, श्रमिक कार्ड बने हुए 1 साल हो गया हो )
अधिकतम 2 लड़कियों को ही मिलेगी

4. दुर्घटना होने पर  30 हजार से 5 लाख तक की सरकारी सहायता

*श्रमिक बनवाने की उम्र अवधि* :-
18 वर्ष से 58 वर्ष की उम्र तक कोई भी पुरुष या महिला ये श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं ।

*श्रमिक कार्ड बनवाने के लिये आवश्यक दस्तावेज* :-
राशन कार्ड, आधार कार्ड, पहचान पत्र,भामाशाह कार्ड, बैंक डायरी, फोटो रंगीन 2, नरेगा में काम किया हैं तो जॉब कार्ड,
90 दिन का कार्य अनुभव प्रमाण पत्र ,

सभी से निवेदन हे की कृपया इस जोरदार योजना का लाभ आमजन तक पहुंचाए ।।।                      

No comments:

Post a Comment